राजस्थान में 29 जनवरी को होंगे 2 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jan, 2018 05:21 PM

rajasthan  there will be two lok sabha and 1 assembly by election on january 29

राजस्थान में होने वाले लोकसभा और विधानसभा की सीट के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों समेत मांडलगढ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को मतदान कराने की घोषणा की है। इन सीटों पर होने वाले उपचुनावों की मतगणना एक फरवरी को...

नई दिल्लीः राजस्थान में होने वाले लोकसभा और विधानसभा की सीट के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों समेत मांडलगढ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को मतदान कराने की घोषणा की है। इन सीटों पर होने वाले उपचुनावों की मतगणना एक फरवरी को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि अलवर जिले में 18 लाख 27 हजार 936 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 61 हजार 704 पुरुष और 8 लाख 56 हजार 944 महिलाएं हैं। इसी तरह अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 42 हजार 992 मतदाता हैं, जिनमें से 9 लाख 41 हजार 238 पुरुष और 8 लाख 99 हजार 397 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। वहीं, भीलवाड़ा की मांडलगढ़ विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 240 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमें 1 लाख 17 हजार 645 पुरुष और 1 लाख 13 हजार 567 महिला मतदाता शामिल हैं।

भगत ने बताया कि अलवर संसदीय क्षेत्र के तिजारा में 2 लाख 18 हजार 340, किशनगढ़ बास में 2 लाख 28 हजार 24, मुंडावा में 2 लाख 14 हजार 767, बहरोड़ में 2 लाख 10 हजार 656, अलवर ग्रामीण में 2 लाख 27 हजार 283, अलवर शहर में 2 लाख 47 हजार 708, रामगढ़ में 2 लाख 32 हजार 271 और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 2 लाख 39 हजार 664 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के दूदू में 2 लाख 29 हजार 47, किशनगढ़ में 2 लाख 63 हजार 354, पुष्कर में 2 लाख 25 हजार 758, अजमेर उत्तर में 2 लाख 3 हजार 331, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 3 हजार 313, नसीराबाद में 2 लाख 15 हजार 19, मसूदा में 2 लाख 55 हजार 826 और केकेडी में 2 लाख 45 हजार 9 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसी तरह मांडलगढ़ विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 218 मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। इन उप चुनावों में 93 अन्य श्रेणी के मतदाता भी अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि अलवर में 65, अजमेर में 22 और मांडलगढ़ में 6 थर्ड जेंडर मतदाता वोट डाल पाएंगे। भगत ने बताया कि उप चुनावों के लिए अलवर में 1979, अजमेर में 1907 और मांडलगढ़ में 280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह कुल 28 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को चुनाव के दौरान किसी भी अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े।

दो लोकसभा और एक विधानसभा में होने वाले उप चुनावों में कुल 11 हजार 580 सेवा नियोजित (सर्विस वोटर्स) मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 11 हजार 437 पुरुष तथा 143 महिला मतदाता हैं। अलवर में 9 हजार 223, अजमेर में 2 हजार 335 और मांडलगढ़ के 22 सर्विस वोटर इन उप चुनावों में मतदान करेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!