आधार नहीं बल्कि चेहरे की पहचान से मिल सकता है राशन!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Nov, 2017 04:45 PM

ration can not be found on the basis of identity of the face

यूआईडीएआई पहचान के मामले बुजुर्गों को छूट दे सकती है। अब बुजुर्गों को उनके आधार कार्ड से नहीं बल्कि उनके चेहरे के जरिए उनकी पहचान जाएगा। आधार के बायोमैट्रिक्स मैच नहीं होने पर किसी की सब्सिडी या अन्य सर्विसेज रोक नहीं जाएंगी।  बायोमेट्रिक्स से पहचान...

नई दिल्लीः यूआईडीएआई पहचान के मामले बुजुर्गों को छूट दे सकती है। अब बुजुर्गों को उनके आधार कार्ड से नहीं बल्कि उनके चेहरे के जरिए उनकी पहचान जाएगा। आधार के बायोमैट्रिक्स मैच नहीं होने पर किसी की सब्सिडी या अन्य सर्विसेज रोक नहीं जाएंगी।  बायोमेट्रिक्स से पहचान नहीं होने पर ये छूट राशन, पेंशन जैसी सेवाओं में मिलेगी लेकिन सेवाएं देने वाले को इसका रिकॉर्ड रखना जरूरी होगा। इस पर यूआईडीएआई नई गाइडलाइंस जारी करेगी।

यू.आई.डी.आई. (UIDAI) जल्द ही आधार नामांकन और अपडेशन फॉर्म को लेकर कई बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत बैंकों, डाकघरों और सरकारी कार्यालयों के अधिकृत कर्मचारियों को इन आवेदनों पर बायोमीट्रिक साइन करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बायोमीट्रिक साइन होने से आगे संबंधित अधिकारी आधार नामांकन और अपडेशन फॉर्म की तस्दीक कर सकेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि आधार के लिए आवेदन को इन जगहों से भी शुरू किया जा सके।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!