दवा मूल्य बढ़ाने के मामले में डॉ रेड्डीज, इन कंपनियों पर पड़ सकती है जांच की आंच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Nov, 2017 04:40 PM

reddy investigated on these companies for increasing the drug value

जेनरिक दवाओं के च्च्दाम में कृत्रिम रूप से तेजी लाने’’ की शिकायत के संबंध में 12 और कंपनियों के खिलाफ जांच की जा सकती है। इन कंपनियों में डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और ग्लेनमार्क शामिल हैं। वॉशिंगटन राज्य के अटॉनी जनरल ने इसकी जानकारी दी। वॉशिंगटन के...

हैदराबादः जेनरिक दवाओं के च्च्दाम में कृत्रिम रूप से तेजी लाने’’ की शिकायत के संबंध में 12 और कंपनियों के खिलाफ जांच की जा सकती है। इन कंपनियों में डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और ग्लेनमार्क शामिल हैं। वॉशिंगटन राज्य के अटॉनी जनरल ने इसकी जानकारी दी। वॉशिंगटन के अटॉर्नी जनरल (एजी) बॉब फरगुसन ने बयान जारी करते कहा कि उनके साथ 45 राज्यों के एजी ने संघीय न्यायालय से लंबित शिकायत का दायरा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने न्यायालय से जांच के तहत आने वाली कंपनियों की संख्या को 6 से बढ़ाकर 18 और प्रभावित दवाओं की संख्या को 2 से बढ़ाकर 15 करने की मांग की है।

राज्यों का आरोप है कि इन कंपनियों ने एंटी-ट्रस्ट कानूनों (प्रतिस्पर्धा नियमों) का उल्लंघन करके कृत्रिम रूप से दवाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है और प्रतिस्पर्धा को  कम करने के लिए बाजार को विभाजित करने पर सहमत हुए।  इससे कुछ दवाओं के दामों में 1,000 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। उल्लेखनीय है कि अमरीका में दवा कंपनियों को कीमत तय करने और उन्हें ऊपर उठाने का षड्यंत्र रचने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले, मुकदमे में छह जेनरिक दवा निर्माता कंपनियों-हेरिटेज फार्मास्यूटिकल्स, अरबिंदो फार्मा यूएसए, सिट्रोन फार्मा, मायने फार्मा (यूएसए), मायलन फार्मास्यूटिकल्स और तेवा फार्मास्यूटिकल्स यूएसए- का प्रतिवादियों के रूप नाम दर्ज किया गया था।

राज्यों ने शिकायत का दायरा बढ़ाने की मांग करते हुए एक्टविस होल्डो यूएस, एक्टविस फार्मा, एसेंड लेबोरेटरीज, एपोटेक्स कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल), एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, लैननेट कंपनी, पार फार्मास्युटिकल कंपनी सैंडोज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और जाइडस फार्मास्युटिकल्स (यूएसए) को शामिल करने को कहा है। इस मामले पर डॉ रेड्डीज की ओर से कहा गया है, उन्हें इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा जारी जांच के बारे में जानकारी है।  कंपनी इस मामले में सभी प्राधिकरणों को पूरा सहयोग करने का इरादा रखती है।  उन्होंने कहा कि यह मामला विचारधीन है इसलिए वह आगे कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।’’  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!