18 की उम्र में 80 की दिखने वाली लड़की की नई तस्वीरें आईं सामने, देखकर दुनिया हैरान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Nov, 2017 04:41 PM

saida ahmed baghili recovering from severe malnutrition in yemen  photos viral

18 साल की उम्र में 80 साल की दिखने वाली यमन की लड़की साईदा अहमद बागली फिर सुर्खियों में हैं। गंभीर कुपोषण से ग्रस्त ये लड़की पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी है

यमनः 18 साल की उम्र में 80 साल की दिखने वाली यमन की लड़की साईदा अहमद बागली फिर सुर्खियों में हैं। गंभीर कुपोषण से ग्रस्त ये लड़की पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी है। युद्ध में फंसा यमन मानवतावादी संकट का प्रतीक है जहां कुपोषण के शिकार लोगों ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था ।

PunjabKesari

साईदा अहमद बागली पर मीडिया की नजर पिछले साल अक्तूबर में अल-थवरा अस्पताल में पड़ी थी।18 साल की उम्र में बीमार बूढ़ी व कंकाल दिखने वाली इस लड़की की हालत में जबरदस्त सुधार आया है। उपचार के बाद वह इतनी बदल गई है कि लोगों को पहचानने में मुश्किल हो रही है। अब वह अपने परिवार के साथ घर पर रहती है।

PunjabKesari
उसके पिता के अनुसार,पिछले साल अक्टूबर में बागली का वजन मात्र 11 किलो था जो अब बढ़कर अब 36 किग्रा (80 पौंड) हो गया है। उसके पिता अहमद बागली ने बताया कि वह बेहतर भोजन कर रही है, लेकिन उसे अभी भी निगलने में परेशानी हो रही है । वह केवल दूध, बिस्कुट और रस खा सकती है।  
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा और पोषण पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 85 करोड़ 30 लाख लोग भुखमरी का शिकार हैं।  गत वर्ष  कुपोषित लोगों की संख्या दुनिया में जहां 81 करोड़ 50 लाख थी वहीं इस साल इसमें 3 करोड़ 80 लाख का इजाफा हुआ।
PunjabKesari
दुनिया में भुखमरी और कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में है। दक्षिणी सूडान इसका ज्वलंत उदाहरण है। इस साल के शुरू में यहां अकाल पड़ा था। युद्ध ग्रस्त नाइजीरिया, सोमालिया और यमन में भी हालात बदतर  हैं।

PunjabKesariयुद्ध से त्रस्त यमन में लोग बुरी तरह कुपोषण की चपेट आकर मौत का ग्रास बनते गए। इन्ही में एक थी साईदा अहमद बागली जिसकी तस्वीरों ने दुनिया को हिला कर रख दिया था।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!