सेबी ने लगाई इन दो कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग पर रोक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 01:14 PM

sebi has stopped the trading of shares of these two companies

बाजार नियामक सेबी ने दो कंपनियों सुरक्षा फैमली सर्विसेज और रिजू सीमेंट और इनके छह मौजूदा निदेशकों को सिक्योरिटी मार्कीट से बैन कर दिया है। इनपर लोगों से अवध तरीके पैसे जुटाने का आरोप है साथ ही नियामक ने दोनों कंपनियों और इनके निदेशकों से उन निवेशकों...

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने दो कंपनियों सुरक्षा फैमली सर्विसेज और रिजू सीमेंट और इनके छह मौजूदा निदेशकों को सिक्योरिटी मार्कीट से बैन कर दिया है। इनपर लोगों से अवध तरीके पैसे जुटाने का आरोप है साथ ही नियामक ने दोनों कंपनियों और इनके निदेशकों से उन निवेशकों से जुटाए गए पैसों को वापस करने का आदेश दिया है, जिसे नियमों की अनदेखी कर प्राप्त किया गया था।

सुरक्षा फैमली सर्विसेज (एसएफएसएल) ने वर्ष 2007-08 और 2008-09 के दौरान 1804 निवेशकों से रीडिमेबल प्रेफरेंस शेयर्स (आरपीएस) के जरिए 82.30 लाख रुपए जुटाए हैं जबकि रिजू सीमेंट ने वर्ष 2009-10 और 2010-11 के दौरान 539 निवेशकों को नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स एलॉट कर 39.15 लाख रुपए जुटाए हैं। सेबी ने इस संबंध में 7 नवंबर को दो ऑर्डर जारी किये हैं।

प्रत्येक कंपनी ने 50 से अधिक लोगों को यह शेयर्स जारी किये है। जबकि इसके लिए स्टॉक एक्सचेंज पर इन सिक्योरिटीज की लिस्टिंग अनिवार्य होती है। एसएफएसएल और आरसीएल ने इस प्रावधान का पालन नहीं किया है। इसके अतिरिक्त कंपनियों के लिए कंपनीज एक्ट के तहत रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास प्रोस्पेक्टस रजिस्टर कराना जरूरी होता है। यह कंपनियां ऐसा करने में विफल रही हैं। सेबी ने जिन एसएफएसएल के मौजूदा निदेशकों को बैन किया है उनमें इंद्रानिल दास, अरुणाभा मुख्योपाध्याय और सुब्रत दास शामिल है। वहीं, आरसीएल के निदेशकों में कनिका मैती, अनुकुल मेती और स्वप्न रॉय शामिल हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!