भारतीय तटरक्षक को मिली घेराबंदी करने वाली दो निरीक्षण नौकाएं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Dec, 2017 05:29 PM

two inspection boats carrying siege to indian coast guard

पूर्वी क्षेत्र में तटीय सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के उद्देश्य से भारतीय तटरक्ष बल को दो नई इंटरसेप्टर (घेराबंदी करने वाली) नौकाएं सी435 और सी436 उपलब्ध कराई गई हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन दो नौकाओं की मशीनरी और उपकरणों को गहन परीक्षण...

चेन्नई:  पूर्वी क्षेत्र में तटीय सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के उद्देश्य से भारतीय तटरक्ष बल को दो नई इंटरसेप्टर (घेराबंदी करने वाली) नौकाएं सी435 और सी436 उपलब्ध कराई गई हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन दो नौकाओं की मशीनरी और उपकरणों को गहन परीक्षण के बाद इन्हें बेड़े में शामिल किया गया है। ये इंटरसेप्टर नौकाएं उन 36 नौकाओं में हैं जिनका विनिर्माण निजी क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है।

एलएंडटी इन पोतों का विनिर्माण रक्षा मंत्रालय के साथ समझौते के तहत कर रही है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘शामिल की गई नौकाओं को पूर्वी क्षेत्र के करईकल और कृष्णापटनम पर तैनात किया जाएगा। नौकाओं की मौजूदगी तटीय सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाएगी।’’  इन नौकाओं का उपयोग तटीय क्षेत्रों में पेट्रोङ्क्षलग के लिए किया जाएगा। साथ ही खोज, बचाव, आंतकवाद-रोधी, तस्करी-रोधी और मछुआरों की सुरक्षा के लिए भी इन्हें प्रयोग में लाया जाएगा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!