छुट्टियों में प्रतीक्षा सूची टिकट के कंफर्म होने की संभावना ज्यादा : अध्ययन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Nov, 2017 02:36 PM

vacancy waiting list tickets are more likely to be confirmed  study

क्या अगली छुट्टियों के लिए बुक कराया गया आपका टिकट अभी प्रतीक्षा सूची में है? चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह कंफर्म हो जाए।  यह जानकारी लोकप्रिय यात्रा पोर्टल रेलयात्री के एक अध्ययन में सामने आयी है। रिर्पोट के...

नई दिल्लीः क्या अगली छुट्टियों के लिए बुक कराया गया आपका टिकट अभी प्रतीक्षा सूची में है? चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह कंफर्म हो जाए।  यह जानकारी लोकप्रिय यात्रा पोर्टल रेलयात्री के एक अध्ययन में सामने आयी है। रिर्पोट के अनुसार 2015 की दिवाली की छुट्टियों के दौरान कंफर्म नहीं होने के चलते प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों में 25.5 प्रतिशत  टिकटों को रद्द करा दिया गया था। वर्ष 2016 और 2017 में यह स्थिति 18 प्रतिशत  पर स्थिर रही है।  इससे स्पष्ट होता है कि प्रतीक्षा सूची के बजाय कंफर्म टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है।  

रेलयात्री के पास एक करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं। देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस में टिकटों के कंफर्म होने की स्थिति 20त्न बढ़ी है। मुंबई छत्रपति शिवाजी र्टिमनल-हावड़ा सुपरफास्ट मेल (गया होकर) में यही स्थिति 11 प्रतिशत , पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस में 12 प्रतिशत और बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 5त्न से ज्यादा बढ़ी है।  इतना ही नहीं औसत प्रतीक्षा सूची में भी पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। उदाहरण स्वरूप कोटा-पटना एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 813 से घटकर 735 रही है, जबकि अहमदाबाद-हरिद्वार योग एक्सप्रेस में यह संख्या 731 से घटकर 717 हुई है। इसी प्रकार मुंबई-दरभंगा पवन एक्सप्रेस में यह संख्या 800 से घटकर 769 हो गई है। 

रेलयात्री के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा, ‘‘हर साल दिवाली के दौरान रेल टिकटों की भारी मांग होती है जिसमें से कई लोगों को प्रतीक्षा सूची के टिकटों या अनिश्चित यात्रा योजना से गुजारा करना होता है। हालांकि इस साल देखा गया कि पहले के मुकाबले कम लोगों को टिकट रद्द करानी पड़ी। यह निश्चित तौर पर एक अच्छा रुख है।’’  राठी और रेल मंत्रालय के अधिकारी दोनों ही इसका श्रेय नयी रेलगाडिय़ों और अतिरिक्त कोचों को जाता है जिनकी बदौलत ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट देने में मदद मिली है।    
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!