शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले उसे बाद में पछताना ही पड़ता है

Edited By ,Updated: 26 Sep, 2016 03:11 PM

socrates

सुकरात के अनमोल वचन * जहां सम्मान है वहां डर है लेकिन

सुकरात के अनमोल वचन


* जहां सम्मान है वहां डर है लेकिन ऐसी हर जगह सम्मान नहीं है जहां डर है क्योंकि संभवत: डर सम्मान से ज्यादा व्यापक है। 


* एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्चा होता है।


* चाहे जो हो जाए, शादी कीजिए। अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी जिंदगी खुशहाल रहेगी, अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जाएंगे। 


* मृत्यु संभवत: मानवीय वरदानों में सबसे महान है।


* अधिकतर आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है। 


* सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्चाई से जीना मायने रखता है। 


* मित्रता करने में धीमे रहिए लेकिन जब कर लीजिए तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिए। 


* जिंदगी नहीं बल्कि एक अच्छी जिंदगी को महत्ता देनी चाहिए। 


* हर व्यक्ति की आत्मा अमर होती है लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्मा अमर और दिव्य होती है। 


* हमारी प्रार्थना बस सामान्य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए क्योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा है।


* शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले उसे बाद में पछताना ही पड़ता है।
 

* वह सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है क्योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है।


* सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है। 


*अपने आपको खोजने के लिए खुद के प्रति सोचो।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!