जानें फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए घरेलू उपाय

Edited By ,Updated: 18 Nov, 2015 05:16 PM

domestic measures for refrigerator the stench

आजकल हर घर में फ्रिज होना एक आम बात है। सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आम उपभोग की चीजें संरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में.....

आजकल हर घर में फ्रिज होना एक आम बात है। सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आम उपयोग की चीजें सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखी चीजों की गंध आपस में मिलकर बदबू में बदल जाती है। ऐसे में फ्रिज की बदबू दूर करना बहुत जरूरी हो जाता है जिसके  लिए इसकी देखभाल और साफ-सफाई की बहुत जरूरी है। 

अाइए जाने फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए घरेलू उपाय

1. फ्रिज की गंध दूर करने के लिए एक छोटी कटोती में खाने का सोडा (सोडियम बाईकाबोर्नेट) लेकर फ्रिज की तह में रख दें।

2. संतरे अौर पुदीने के अर्क में बदबू सोखने की क्षमता होती है। फ्रीज में किसी सामान की गंध लग जाए तो संतरे के छिलके या नीबू काटकर पानी में मिला कर साफ करें।

3. कॉफी बीन्स को कटोरी में रखकर फ्रिज में रख दें इसे फ्रिज से न केवल बदबू चली जाएगी बल्कि काॅफी की सोंधी खुशबू भी आने लगेगी।

4. फ्रिज में खट्टा दही, फटा दूध बहुत दिनों तक पड़ा रहने से दुगंध आने लगती है एेसी स्थिति में खाने का चूना एक कटोरी में ड़ाल कर रख दें।

5. नींबू की कुछ बूंदों को एक कटोरी में पानी के साथ मिलाकर रखने या अाधा नींबू फ्रिज में रखने से भी दुर्गन्ध दूर हो जाती है।

6. अखबार फ्रिज की बदबू को सोख लेता है। फ्रिज में  न्यूजपेपर रखने से बदबू चली जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!