प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद दिल्ली के नामी स्कूल के टॉयलेट में मिला छात्र का शव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Feb, 2018 09:20 AM

16 year old boy dies in resumable circumstances in delhi

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में अपने स्कूल परिसर में नौवीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुषार (16) को कुछ छात्रों ने बाथरूम में बेहोश पाया और उसे एक अस्पताल में ले गया,...

करावल नगर: गुरुग्राम प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद दिल्ली के नामी स्कूल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली के करावल नगर स्थित एक निजी स्कूल में वीरवार सुबह नौंवीं कक्षा के छात्र तुषार (16)की मौत हो गई। तुषार रोजाना की तरह स्कूल पहुंचा था उसके बाद वह शौचालय में अचेत मिला था। स्कूल प्रशासन ने तुषार को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि झगड़ा होने के बाद पीट-पीटकर तुषार की हत्या की गई है। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि तुषार की मौत अधिक दस्त होने के कारण हुई है।  खजूरी खास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी मोर्चरी भेज दिया है। शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
PunjabKesari
परिवार का एकलौता बच्चा था तुषार
छात्र तुषार परिवार के साथ गली नंबर-3, तुकमीरपुर, करावल नगर में रहता था। परिवार में पिता सुनील कुमार और मां निशा है। तुषार अपने परिवार का इकलौता बच्चा था। तुषार के पिता एमसीडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह सादत नगर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था। वीरवार सुबह तुषार घर से स्कूल गया था। करीब 10:30 बजे छात्रों ने उसे स्कूल के बाथरूम में पड़ा देखा। फौरन मामले की खबर स्कूल प्रशासन को दी गई। तुषार को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जीटीबी अस्पताल में मौजूद स्कूल स्टाफ ने फोन पर परिजनों को बताया कि तुषार की तबीयत खराब है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि तुषार को दस्त हो रहे थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पहुंचने पर तुषार के ही क्लास में पढऩे वाले अन्य छात्रों ने परिवार को बताया कि उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था। इन लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूल प्रशासन किसी भी झगड़े की बात से इंकार कर रहा है। खजूरी खास थाना पुलिस स्कूल प्रशासन व तुषार की क्लास में पढऩे वाले छात्रों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari
करावल नगर चौक पर किया चक्का जाम
तुषार के लिए इंसाफ की मांग व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वीरवार शाम को तुषार के परिजनों, रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों ने करावल नगर चौक पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि तुषार की मौत के लिए स्कूल प्रशासन भी जिम्मेदार है। स्कूल में जाने के बाद बच्चे की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की हो जाती है। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

परिजनों को हत्या का शक, तुषार के सीने और गर्दन पर गुम चोटों के निशान
तुषार के चाचा के बेटे रवि का आरोप है कि उसके भाई तुषार की स्कूल में पीट पीट कर हत्या  की गई है। लेकिन स्कूल प्रशासन खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है।  रवि का कहना है कि तुषार के सीने और गर्दन पर गुम चोटों के निशान हैं। स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। रवि का कहना है कि तुषार की मौत 10:30 बजे हो चुकी थी। लेकिन स्कूल ने जीटीबी अस्पताल से 12:00 बजे उसके बीमार होने की सूचना दी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!