मुंबई बम धमाका: टाडा कोर्ट के फैसले पर राकेश मारिया ने जताई खुशी, कहा-संतुष्ट हूं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jun, 2017 04:34 PM

1993 mumbai blasts  rakesh maria said  satisfied with the verdict

मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों की जांच का नेतृत्व करने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने छह आरोपियों को दोषी ठहराए जाने के विशेष टाडा अदालत के फैसले का स्वागत किया है।

मुंबई: मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों की जांच का नेतृत्व करने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया ने छह आरोपियों को दोषी ठहराए जाने के विशेष टाडा अदालत के फैसले का स्वागत किया है। अदालत ने बम धमाकों के मास्टरमाइंड मुस्तफा दोसा और गैंगस्टर अबू सलेम समेत छह लोगों को दोषी ठहराया है। दोसा को साजिश रचने तथा हत्या का दोषी ठहराया गया है जबकि सलेम को बम धमाकों से पहले हथियारों को गुजरात से मुंबई लाने का दोषी ठहराया गया है।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त मारिया ने कहा, दुबई में दाऊद इब्राहिम के साथ मिलकर साजिश रचने वाले दोषी साबित हुए। यह एक अच्छा फैसला है और मैं इससे संतुष्ट हूं। आज दोषी ठहराए गए दोसा और सलेम जैसे लोग बम धमाकों की योजना बनाने, साजिश रचने और पैसा जुटाने के काम में शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने जो जांच की थी उसे न्यायपालिका ने स्वीकार किया। यह बताता है कि हमारी जांच सही थी। मारिया ने इसका श्रेय मुंबई पुलिस को दिया जिसने उनके मुताबिक दिन-रात जी-तोड़ मेहनत की।

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई और उसके उपनगरों में 12 मार्च 1993 को विभिन्न स्थानों पर एक के बाद एक 13 धमाके हुए थे। इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे। जिन प्रमुख स्थलों को निशाना बनाया गया था उनमें एयर इंडिया बिल्डिंग, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, झवेरी बाजार, तत्कालीन पांच सितारा होटल जैसे होटल सीरॉक और होटल जुहू सेंटौर तथा अन्य शामिल थे। इनके कारण 27 करोड़ रूपये की निजी और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ था
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!