गुजरात विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस के 28 विधायक निलंबित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 11:57 PM

28 mlas of congress suspended after disrupting gujarat assembly

कांग्रेस के करीब 28 विधायकों को मंगलवार को गुजरात विधानसभा से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया और उनमें से 15 को सदन से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य वीरजी ठुमर के निलंबन को लेकर हंगामा करने के बाद इनके खिलाफ स्पीकर ने यह कार्रवाई

गांधीनगर: कांग्रेस के करीब 28 विधायकों को मंगलवार को गुजरात विधानसभा से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया और उनमें से 15 को सदन से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य वीरजी ठुमर के निलंबन को लेकर हंगामा करने के बाद इनके खिलाफ स्पीकर ने यह कार्रवाई की।

विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राजेंद्र त्रिवेदी ने भोजनावकाश से पहले विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के मुख्य सचेतक अमित चावदा द्वारा पार्टी सहकर्मियों  की ओर से माफी की पेशकश किए जाने पर भोजनावकाश के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया।

कृषि मंत्री के भाषण के दौरान हुआ हंगामा
दरअसल, कृषि मंत्री आरसी फालदू के अपने विभाग के लिए बजटीय मांग पर बोलने के दौरान सदन में शोरगुल होने लगा। उनके भाषण से पहले ठुमर ने सदन में दावा किया कि गुजरात में भाजपा सरकार ने 22 साल के शासन में एक बांध तक नहीं बनाया है। इस दावे का जवाब देते हुए फालदू ने पिछले दो दशक में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न सिंचाई योजनाएं गिनाई।

कांग्रेस विधायकों ने दी थी निलंबन की धमकी
उन्होंने जैसे ही भाषण में ठुमर का नाम लिया, कांग्रेस के विधायक अपनी सीट से खड़े हो गए और मंत्री से बहस करने लगे। स्पीकर ने ठुमर से बार-बार कहा कि वह बैठ जाएं लेकिन कांग्रेस विधायकों ने अपना जुबानी हमला जारी रखा। उन्होंने उस वक्त स्पीकर को खुद को निलंबित करने की चुनौती भी दे डाली, जब त्रिवेदी ने उन्हें अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

त्रिवेदी ने ठुमर को दिन के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया जिसके बाद कांग्रेस के कई विधायक स्पीकर के आसन के करीब पहुंच गए और भाजपा द्वारा अन्याय किए जाने तथा उसके सख्ती से पेश आने का आरोप लगाया। कांग्रेस के करीब 15 विधायक स्पीकर के आसन के पास बैठ गए जिस पर स्पीकर ने उन्हें दिन के शेष समय के लिए उन्हें निलंबित कर दिया और फिर उन्हें निष्कासित करने के लिए मार्शल बुलाया।

स्पीकर के आसन के पास खड़े विधायकों को भी निलंबित कर दिया गया। कुल मिलाकर कांग्रेस के 28 प्रदर्शनकारी विधायकों को दिन के शेष समय के लिए निलंबित किया गया। हालांकि, जब दोपहर में सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तब चावदा ने कांग्रेस विधायकों की ओर से माफी मांगी। उन्होंने स्पीकर और सत्तारूढ़ दल के सदस्यों से विशाल हृदय दिखाने की अपील की जिस पर त्रिवेदी ने ठुमर सहित कांग्रेस के सभी विधायकों का निलंबन वापस ले लिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!