मोदी सरकार के 3 साल, PM ने जनता से पूछे ये 2 सवाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 May, 2017 12:40 PM

3 years of nda government

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, साथ है, विश्वास है...हो रहा विकास है!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज कहा कि इन वर्षों में ठोस कदम उठा गए हैं जिन्होंने लोगों के जीवन को ‘‘बदल’’ दिया। उन्होंने 2014 और आज के समय के बीच तुलना के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आंकड़े रखे। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में नरेंद्रमोदी ऐप्प पर एक सर्वेक्षण में शामिल होने के लि लोगों को आमंत्रित किया।

तीन साल पर मोदी का ट्वीट
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले तीन साल में ठोस कदम उठाए गए हैं जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है।’’ ट्वीट के साथ उन्होंने कृषि, मोबाइल बैंकिंग, टेली डेंसिटी, महिला सशक्तीकरण, ‘मेक इन इंडिया’, पर्यटन, विद्युतीकरण, सौर उर्जा तथा एलईडी बल्बों के वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित ग्राफिक्स भी पोस्ट किए।

ग्राफिक्स में हर फील्ड का जिक्र
-पीएम ने शेयर किए ग्राफिक्स में ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में निवेश में ‘‘व्यापक बढ़ौत्तरी’’ हुई है। ग्राफिक के अनुसार इस क्षेत्र में निवेश 2013-14 के 11,198 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,43,000 करोड़ रुपए हो गया है।

-‘विकासशील देश के लिए डिजिटल इंडिया’ शीर्षक के तहत ग्राफिक में कहा कि ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क वर्ष 2013-14 के 358 किलोमीटर से बढ़कर 2,05,404 किलोमीटर हो गया है।

-पर्यटन क्षेत्र के बारे में ग्राफिक में कहा गया है कि भारत ने ‘‘तीव्र उन्नति’’ देखी है।  ग्राफिक के अनुसार डब्ल्यूईएफ की यात्रा एवं पर्यटन रैंकिंग में भारत 2014 के 65वें पायदान से बढ़कर 40वें पायदान पर आ गया है।

-मार्च 2014 के 2661 मेगावाट के मुकाबले सौर उर्जा की स्थापित क्षमता अब 122777 मेगावाट है।

मोदी ने पूछे 2 सवाल
सर्वेक्षण में जनता को शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए मोदी ने दो सवाल रखे...
-‘‘सरकार के बारे में आप क्या महसूस करते हैं?
-हमने कहां अच्छा किया है और कहां बेहतर कर सकते हैं?’’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!