पन्ना जिले में मध्याह्न भोजन खाने से 35 बच्चे बीमार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jul, 2017 08:53 PM

35 children sick of eating midday meal in panna district

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत उदयपुर तहत माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ढगरी .....

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत उदयपुर तहत माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ढगरी के 35 बच्चे घटिया और गुणवत्ताविहीन मध्याह्न भोजन को खाकर बीमार पड़ गए हैं। बीमार हुए बच्चों को आनन-फानन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दोपहर में बच्चों को जैसे ही मध्याह्न भोजन परोसा गया, ज्यादातर बच्चों की खाना खाने के बाद तबियत बिगडऩे लगी।   

इलाजरत बच्चों की हालत खतरे से बाहर
खाना खाने वाले 6-7 बच्चे जब उल्टी करने लगे तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी बच्चों को अजयगढ़ ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय व जनपद के कर्मचारियों ने जब बच्चों को परोसे गए भोजन का निरीक्षण किया तो देखा कि दाल में कीड़े हैं तथा रोटियां भी अधकच्ची हैं। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस थाना अजयगढ़ व एसडीएम अजयगढ़ विनय द्विवेदी को दी। जानकारी मिलते ही अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुँच गए। बीएमओ के.पी. राजपूत की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला बच्चों के इलाज में जुटा हुआ है। अस्पताल में इलाजरत बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!