आख़िर क्या है नए नोटों का असली सच !

Edited By ,Updated: 10 Dec, 2016 09:26 PM

500 note  2000 note  note exchange  manish sharma  rahul challani  tamil nadu

नोटबंदी के बाद जहां लोग बैंकों और ए.टी.एम. के बाहर लम्बी कतारों में सिर्फ़ 2 -2 हजार रुपए निकलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों से लाखों -करोड़ों की नर्इ नकदी पकड़ी जाने की खबरें भ्रष्टाचार के काले सच को बयान कर रही हैं।

नई: नोटबंदी के बाद जहां लोग बैंकों और ए.टी.एम. के बाहर लम्बी कतारों में सिर्फ़ 2 -2 हजार रुपए निकलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों से लाखों -करोड़ों की नर्इ नकदी पकड़ी जाने की खबरें भ्रष्टाचार के काले सच को बयान कर रही हैं। आइए एक नज़र मारते हैं दिसंबर महीने के पहले 10 दिनों में लोगों से पकड़े गए नए नोटों की खबरों परः-


 6 दिसंबर, कलकत्ता
बी.जे.पी. नेता मनीश शर्मा 33 लाख के नए नोटों के साथ काबू
राणीगंज के बरदवान से हैं मनीश शर्मा
मनीश शर्मा से हथियार भी हुए बरामद 
6 कोयला माफिया को भी किया गया गिरफ्तार

 7 दिसंबर, पण्जी 
गोआ पुलिस का पण्जी में छापा
1.5 करोड़ के नए नोट हुए बरामद, 
2 काबूपोंडा के पोरवोरिम में छापा मार कर पैसे किए बरामद
बरामद हुए सभी नोट 2000 रुपए के

 9 दिसंबर, होशंगाबाद
टी.वी. अदाकार से 43 लाख की नर्इ नकदी बरामद
क्राइम पेट्रोल में नेगेटिव रोल करता है राहुल चेलानी
पुलिस की तरफ से राहुल के साथ 2 अन्य व्यक्ति काबू
राहुल ने पैसा एक नंबर का होने की दी याचिका दायर

10 दिसंबर, तामिलनाडू
तामिलनाडू के वेलोर में छापेमारी 
24 कोरड़ के नए नोट हुए बरामद
पकड़ी गई नकदी में सभी नोट 2000रु. 
आयकर विभाग की तरफ से मारा गया था छापा

आर.बी.आई. की मानें तो 10 नवंबर से 7दिसंबर के समय के दौरान लोगों तक 4,27,684 कोरड़ रुपए की नकदी पहुंचार्इ जा चुकी है परन्तु ऐसे में लग यही रहा है कि आम लोगों तक यह पैसा कम और भ्रृष्ट लोगों तक पैसा ज़्यादा पहुंच रहा। जिसकी गवाही देश की हर बैंक और ए.टी.एम बाहर खड़ें आम लोग कर रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!