भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों में 67 प्रतिशत की बढोत्तरी, रेलवे शीर्ष पर: सीवीसी

Edited By ,Updated: 13 Apr, 2017 07:44 PM

67  increase in corruption related complaints  railways top  cvc

केन्द्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों में पिछले वर्ष की मुकाबले में 2016...

 नई दिल्ली : केन्द्रीय सर्तकता आयोग (सीवीसी) ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों में पिछले वर्ष की मुकाबले में 2016 में 67 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है और रेलवे इस सूची में शीर्ष पर है।

सीवीसी ने कहा कि रेलवे से जुड़ी 11 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं। सीवीसी द्वारा हाल में संसद में रखी गई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, आयोग को वर्ष 2016 में कुल 49847 शिकायतें मिलीं जो 2015 की 29838 शिकायतों से करीब 67 प्रतिशत अधिक है। इसमें कहा गया, ‘‘आयोग को राज्य सरकारों तथा अन्य संगठनों में कार्यरत लोक सेवकों के खिलाफ बड़ी संख्या में शिकायतें मिलीं जो या तो आयोग के क्षेत्राधिकार में नहीं आतीं या प्रशासनिक प्रकृति की हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2015 में मिली शिकायतों की संख्या वर्ष 2014 में मिली कुल 62363 शिकायतों से 50 प्रतिशत से भी कम रही। सीवीसी को वर्ष 2013 और 2012 में कथित भ्रष्टाचार के लिए क्रमश: 31432 और 37039 शिकायतें मिलीं। जानकारी देते हुए सीवीसी ने कहा कि इस तरह की सबसे ज्यादा शिकायतें रेलवे कर्मचारियेां के खिलाफ मिली हैं।

इनमें से 8852 को निपटा लिया गया है जबकि 2348 लंबित हैं। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियेां के खिलाफ 1054 शिकायतें छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं। इसके अलावा, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के तहत आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल 969 शिकायतें मिली जबकि 2015 में यह आंकड़ा 5139 था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!