पहली बार सऊदी से होकर इजराइल पहुंचा एयर इंडिया का प्लेन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Mar, 2018 11:44 AM

air india s plane reached israel for the first time

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की दिल्ली से इजरायल के शहर तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान गुरुवार से शुरू हो गई। उड़ान संख्या एआई 139 शाम छह बजे यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई। इस मार्ग पर एयरलाइंस ने बोइंग 787 ड्रीमलाइन का...

नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की दिल्ली से इजरायल के शहर तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान गुरुवार से शुरू हो गई। उड़ान संख्या एआई 139 शाम छह बजे यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई। इस मार्ग पर एयरलाइंस ने बोइंग 787 ड्रीमलाइन का परिचालन शुरू किया है जिसकी क्षमता 256 सीट की है। विमान स्थानीय समयानुसार रात 9.45 बजे तेल अवीव के गुरियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। रात 11.15 बजे वापसी की उड़ान भर कर यह शुक्रवार सुबह 10 बजे दिल्ली लौट आया। दिल्ली हवाई अड्डे पर एक सादे समारोह में एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने इजरायल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक हसन मादाह के साथ अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया और केक काटा।

उन्होंने दोनों देशों के लिए इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को उपलब्ध होगी। सफर का समय सात घंटे का होगा। खास बात यह है कि यह सऊदी अरब के वायु क्षेत्र से होती हुई तेल अवीव जाएगी जिससे यात्रियों का दो घंटे का समय बचेगा। सऊदी अरब ने पहली बार किसी नियमित उड़ान को अपने वायु क्षेत्र से होकर इजरायल जाने की अनुमति दी है। उड़ान के समय में 1 अप्रैल से बदलाव होगा और यह विमान दिल्ली से शाम 4.50 बजे रवाना होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!