देश में प्रतिशोध की राजनीति से भय का माहौल, लोकतंत्र के लिए घातक: सिंघवी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Aug, 2017 05:13 PM

anti vendetta politics in the country  fear of democracy  singhvi

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपानीत राजग सरकार पर सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ...

भोपाल : कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपानीत राजग सरकार पर सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन सालों से की जा रही द्वेष, प्रतिशोध एवं संकीर्णता की राजनीति से देश में भय का माहौल बन गया है, जो आगे चलकर लोकतंत्र के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

 राज्यसभा सांसद सिंघवी ने कहा, ‘‘देश में नई राजनीति की जा रही है। दुर्भाग्य से द्वेष, प्रतिशोध, असहिष्णुता एवं संकीर्णता की राजनीति की जा रही है। दिन प्रतिदिन यह बहुत ज्यादा बढ रही है। इससे देश में भय का माहौल बन गया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिशोध, संकीर्णता एवं द्वेष की इस भावना के कारण संसद एवं संसद से बाहर भय व्याप्त होने के अलावा राजनीति एवं राजनीतिक गलियारों से बाहर भी भय का माहौल हो गया है।’’

सिंघवी ने बताया, ‘‘पिछले तीन सालों में इसी भावना से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। लोकतंत्र के लिए इसके दूरगामी परिणाम घातक सिद्ध हो सकते हैं।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से इन एजेसिंयों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार को निशाना बनाया है, वह एक प्रकार का अंधापन है।  हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘इस गीदड भपकी से कांग्रेस डरने वाली है, यह भूल जाइए।’’

सिंघवी ने आरोप लगाया कि ये एजेंसियां उन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, जो भाजपा के साथ हैं। केवल विपक्षी दलों पर ही कार्रवाई करते हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा के सभी नेता ईमानदार हैं और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता बेईमान हैं।’’

भाजपा द्वारा ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारा दिए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि संवैधानिक पदों पर दिल्ली कांग्रेस मुक्त हो गई है। भाजपा यह भी कहती है कि वह कांग्रेस मुक्त एवं विपक्ष मुक्त भारत बनाएगी। जिसका सैद्धांतिक उद्देश्य ऐसा हो और जो कांग्रेस मुक्त एवं विपक्ष मुक्त भारत की बात करता है, वह गणतांत्रिक हो ही नहीं सकता। यह भाजपा की मानसिकता को प्रमाणित करता है।’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘मैं ऐसी राजनीति की भत्र्सना करता हूं और पूरे देश को एकजुट होकर इससे लडना होगा।’’  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!