मैगी के बाद अब रिवाइटल कैप्सूल बैन, जानें और किन-किन पर लगी रोक

Edited By ,Updated: 20 Jun, 2015 04:29 PM

article

मैगी पर लगे बैन के बाद अब एक के बाद एक खाद्य उत्पादों पर रोक लगनी शुरू हो गई है। मैगी के बाद अब रैनबैक्सी लेबोरेटरी का रिवाइटल कैप्सूल,कॉर्नफ्लैक्स,ब्रेड पर लगाने वाले म्योनीज, सॉस इत्यादि पर रोक लगा दी गई है।

नई दिल्ली: मैगी पर लगे बैन के बाद अब एक के बाद एक खाद्य उत्पादों पर रोक लगनी शुरू हो गई है। मैगी के बाद अब रैनबैक्सी लेबोरेटरी का रिवाइटल कैप्सूल,कॉर्नफ्लैक्स,ब्रेड पर लगाने वाले म्योनीज, सॉस इत्यादि पर रोक लगा दी गई है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक प्राधिकरण से प्रॉडक्ट एप्रूवल नहीं लेने पर नामी कंपनियों के 40 से अधिक खाद्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इन कंपनियों को नोटिस भेजकर प्राधिकरण से एप्रूवल लेने को कहा गया है। जब तक संबंधित उत्पादों की जांच-परख के बाद प्राधिकरण की ओर से एप्रूवल जारी नहीं होता, तब तक ये उत्पाद नहीं बिकेंगे। यदि दूकान पर ये उत्पाद बिकते पाए गए तो उन्हें सीज कर कार्रवाई की जाएगी।

सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को एलर्ट किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित उत्पादों की बिक्री किसी भी सूरत में न होने दें। जिन ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें कॉर्नफ्लैक्स, शक्तिवर्धक कैप्सूल, ब्रेड पर लगाने वाले म्योनीज, सॉस इत्यादि शामिल हैं। विक्रेताओं को ऐसे पदार्थों की बिक्री रोकने कहा गया है।

1) रैनबैक्सी लेबोरेटरी का रिवाइटल कैप्सूल, रिवाइटल सीनियर विमेन कैप्सूल, रिवाइटल टैबलेट

2) टाटा स्टारबक्र्स का पन्ना कोटा पुडिंग, डार्क कैरमल सॉस, कॉफी फ्रैपुकिनो फ्लेवर्ड सीरप, वनिला सीरप, हेजलनट सीरप, रेस्पबेरी ब्लैक करंट जूस, हनी वनीला सॉस, मैंगो पैशन फ्रूट जूस, बार मोका पाउडर, तिराम्शु सॉस

3) कैलॉज इंडिया का कॉर्नफ्लैक्स

4) एमवे इंडिया का न्यूट्रालाइट कैल मैग डी, न्यूट्रालाइट बायो सी, न्यूट्रालाइट आयरन फोलिक टैबलेट, न्यूट्रालाइट नेचुरल बी टैबलेट

5) फील्ड फ्रेश फूड का एग म्योनिज, सलाद ड्रेसिंग वैरिएंट, हाट सॉस, नेचुरल विनेगर

6) फेरारो इंडिया का मिल्की एंड कोको स्प्रेड, मिल्क चाकलेट 

7) बॉस एंड लॉम्ब का आई केयर आक्यूवाइट सॉफ्ट जेल

8)   जनरल मिल्स इंडिया का चाको लावा केक

9) बायोमैक्स नेटवर्क का कोलेस्ट्रम प्रोटीन प्रोडक्ट

10) ड्यूक्स कंज्यूमर का केयर चाकलेट मेड यूजिंग वेजिटेबल फैट

11) फारएवर लिविंग इंपोर्ट का फार एवर विजन, फारएवर किड्स, फारएवर प्रो सिक्स

12) बायोकान लिमिटेड का बायोमेलेन ट्राइप्कम 

13) गिरनार फूड्स का केसरी ड्राई फ्रूट मसाला

14) गुडरिच कॉबोहाइड्रेड का गुडरिच चीज डिलाइट

15) मिनरल वोमेन टैबलेट, स्वीडिश ब्यूटी कांप्लेक्स, वेलनेस स्वीडिश ब्यूटी कांप्लेक्स प्लस

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!