ट्वीट अाशुतोष का और फजीहत हो रही केजरीवाल सरकार की

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 04:48 PM

ashutosh made tweet but users rerweet on kejriwal government

आप प्रवक्ता अशुतोष ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा, ''बीजेपी सरकार में तेल के दाम आसमान छुएं तो कहा जाए कि राष्ट्र निर्माण में टैक्स लिया, तो कांग्रेस सरकार में टैक्स पाकिस्तान के लिए था?'' इस पर यूजर्स ने आशुतोष की जमकर खबर ली

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष सिंह को पेट्रोल डीजल की मंहगाई पर मोदी सरकार को ट्वीट करना भारी पड़ गया। हालांकि अाशुतोष ने अपने ट्वीट में तंज तो टैक्स को लेकर किया था लेकिन ट्विटर पर वो खुद ट्रोल हो गए। साथ ही यूजर्स ने उनको दरकिनार कर केजरीवाल सरकार को घेर लिया। 


आप प्रवक्ता अशुतोष ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा, 'बीजेपी सरकार में तेल के दाम आसमान छुएं तो कहा जाए कि राष्ट्र निर्माण में टैक्स लिया, तो कांग्रेस सरकार में टैक्स पाकिस्तान के लिए था?' इस पर यूजर्स ने आशुतोष की जमकर खबर ली। एक पैरोडी अकाउंट यूजर ने लिखा, 'आप सरकार ने दो साल में दिल्ली में तेल के दाम बढ़ाए, केजरीवाल ने वो टैक्स क्या पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान का निर्माण करने के लिए था?' 

जबकि, अभय दुबे नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सर जी को बोलकर दिल्ली में पेट्रोल पर राज्य का टैक्स है वो हटवाओ' यूजर शकील अख्तर ने लिखा, 'अन्ना हजारे से यही तो माहौल बनवाया था आप लोगों ने' इसी तरह अन्य का कहना है कि केजरीवाल और मोदी टैक्स हट जाए तो पेट्रोल 34 और डीजल 32 हो जाएगा।'
मुकेश पाठक नाम के यूजर ने आशुतोष पर निजी टिप्पणी करते हुए लिखा, 'वैसे आप भी आम आदमी पार्टी के लिए वही साबित हुए जो कांग्रेस के लिए दिग्विजय सिंह और मनीष तिवारी।'

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम काफी कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल 70 से 80 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। अगस्त 2014 के बाद से देश में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 65 फीसदी कम हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इस पर लगाया गया अतिरिक्त टैक्स है। 

3 साल में पेट्रोल पर 126%, डीजल पर 374% उत्पाद कर बढ़ा
केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में पेट्रोल पर उत्पाद कर 126 फीसदी बढ़ा दिया है। वहीं डीजल पर उत्पाद कर 374 फीसदी बढ़ गया है। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इसके लिए तर्क देते रहे हैं कि सरकार अतिरिक्त टैक्स से होने वाली आय को मूलभूत ढांचे के विकास पर खर्च करना चाहती है। 

ट्विटर पर यूजर्स आप प्रवक्ता आशुतोष की इसलिए खिंचाई कर रहे थे, क्योंकि दिल्ली की आप सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर और वैट की दर बढ़ा दी थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!