बिल गेट्स नवंबर में आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि संगोष्ठी में लेंगे भाग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Sep, 2017 03:43 AM

bill gates will take part in national agricultural symposium in andhra pradesh

आध्र प्रदेश के कृषि मंत्री सोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ...

अगरतला: आध्र प्रदेश के कृषि मंत्री सोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 17 नवंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय कृषि संगोष्ठी में भाग लेंगे। उन्होंने सचिवालय में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाता समेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 15 नवंबर से विशाखापट्टनम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 

गेट्स 17 नवंबर को इस संगोष्ठी में भाग होंगे। गेट्स 1996 में आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में आए थे और अब वह विशाखापत्तनम आ रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि इस दौरान आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में कृषि विकास के लिए बी एंड एम फाउंडेशन के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर करेगी।  उन्होंने बताया कि बी एंड एम फाउंडेशन एक स्वैच्छिक संगठन है और इसने दक्षिण अफ्रीका में कृषि विकास में अच्छे परिणाम लाए हैं। इस दौरान बी एंड एम फाउंडेशन के एशिया के प्रमुख पूर्वी मेहता ने कहा कि आंध्र प्रदेश कृषि अनुसंधान के लिए एक आदर्श केंद्र है क्योंकि राज्य में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तरह की फसलों की उपज होती है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!