BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2017 10:42 AM

bjp central election committee meeting today

पांच राज्यों में फरवरी माह से विधानसभा चुनाव होने है इसके लिए तारीखे भी गोषित हो चुकी हैं। वहीं इसके मद्देनजर आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे पार्टी के केंद्रीय दफ्तर में होगी।

नई दिल्ली: पांच राज्यों में फरवरी माह से विधानसभा चुनाव होने है इसके लिए तारीखे भी गोषित हो चुकी हैं। वहीं इसके मद्देनजर आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे पार्टी के केंद्रीय दफ्तर में होगी। सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव समिति की बैठक में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावरचंद गेहलोत, जेपी नड्डा, बीजेपी संगठन महासचिव राम लाल मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वस्थ कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा संगठन मंत्री और अन्य प्रमुख भी समय-समय पर मौजूद रहेंगे। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति पंजाब अपने हिस्से की सभी 22 सीटों और गोवा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी। उत्तराखंड में 70 में से लगभग 40 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर देगी। उत्तर प्रदेश और मणिपुर के टिकट बंटवारे को लेकर 14 जनवरी को एक बार फिर से भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। भाजपा के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में विरोधी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है जबकि पार्टी अभी पीछे चल रही है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!