हार्दिक का आरोप- BJP नतीजों से पहले आज रात को EVM में करेगी गड़बड़ी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Dec, 2017 06:02 PM

bjp is losing in gujarat evms will get worse before night on results

हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ''''गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है पार्टी का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई सवाल ना उठाए। '''' उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है,...

अहमदाबादः गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए केवल 2 दिन का ही वक्त शेष रह गया है। एेसे में अगर एग्जिट पोल के दावों की मानें तो दोनों राज्यों में बीजेपी की जीतती दिख रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच विपक्ष के नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के समर्थक और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए शनिवार और रविवार रात को वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी करेगी। 

हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ''गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है पार्टी का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई सवाल ना उठाए। '' उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए शनिवार और रविवार की रात ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। अगर इसमें कामयाबी नहीं मिली तो बीजेपी को सिर्फ 82 सीट ही मिलेंगी।''

बता दें, 18 दिसंबर को गुजरात की 182 और हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के नतीजों का एलान होगा। एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 110-120 और कांग्रेस को 65-70 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, हिमाचल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान भी है।

वही, इससे पहले 14 दिसंबर को एग्जिट पोल सामने आने पर हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, ''एग्जिट पोल में बीजेपी जीत रही है। फिर भी उनके कार्यकर्ता और नेता खुश क्यों नहीं हैं?''

इसके बाद दूसरे ट्वीट में कहा, ''हम ईवीएम का इस्तेमाल क्यों करते हैं! ताकि वोटों की गिनती जल्दी हो जाए लेकिन चुनाव खत्म होने के बावजूद भी 5 से 7 दिन तक क्यों ईवीएम बंद कमरे में रखने पड़ते हैं। हिमाचल प्रदेश में तो ईवीएम एक महीने से पड़ी हुई हैं। इससे अच्छा है की बेलेट पेपर से मतदान कीजिए, इसमें भी मशीनों जितना ही वक्त लगता है।'' 

और तीसरे ट्वीट में कहा, ''ईवीएम में गड़बड़ी इस सवाल पर हंसी आती है। हमें स्वतंत्र लोकतांत्रिक हिंदुस्तान में इस मुद्दे पर मंथन करना जरूरी है। जनता वोट देने के बाद भी चिंता करती है कि क्या मेरा वोट सही रहेगा! यह सभी के लिए सोचने की बात है।''

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!