कांग्रेस का आरोप- बैंक घोटाले पर चर्चा से भाग रही है सरकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Mar, 2018 04:37 PM

bjp is running away from discussion on bank scam

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़़े़ कथित घोटाला मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने आज आरोप लगाया कि सरकार बैंक घोटाले पर संसद में चर्चा कराने से भाग रही है और इस संबंध में लोकसभा में पेश उसके स्थगन प्रस्ताव की भाषा को भी बदल दिया...

नेशनल डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक से जुड़़े़ कथित घोटाला मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने आज आरोप लगाया कि सरकार बैंक घोटाले पर संसद में चर्चा कराने से भाग रही है और इस संबंध में लोकसभा में पेश उसके स्थगन प्रस्ताव की भाषा को भी बदल दिया गया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पूरा विपक्ष हजारों करोड़ रुपए के बैंक घोटाले पर सदन मेें चर्चा चाहता है। 

खडग़े ने कहा कि इस संबंध मेें तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप्त बंद्योपाध्याय तथा बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब के अलावा अन्य कई दलों के नेताओं से बात हुई है और सभी इस बारे में चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार इससे भाग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया था लेकिन कार्यमंत्रणा समिति ने उसकी भाषा बदली है और नियम 193 के तहत चर्चा कराने की अनुमति दी है।

इस संबंध में पार्टी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी बात की है लेकिन उनकी मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया है। खडग़े ने कहा कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंकों में हुए घोटालों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया था लेकिन सरकार ने उसकी भाषा बदल दी और नियम 193 के तहत पूरे बैंकिंग सिस्टम पर ही चर्चा की इजाजत दी। उन्होंने इसे मनमानी करार दिया और कहा कि जब तक उनकी बात नहीं मानी जाती है वह चुप नहीं बैठेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!