बीजेपी नेता का विवादित बयान, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Oct, 2017 07:23 PM

bjp leader saroj pandey disputed statement on violence in kerala

बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा का शिकार बनाए जाने पर आंख निकालने लेने की धमकी दी

नई दिल्लीः केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर पार्टी ने राज्य की लेफ्ट सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है। इसके चलते पार्टी राज्यभर में विरोध स्वरुप 15 दिनों की 'जन रक्षा यात्रा' निकाल रही है। इसी बीच पार्टी की महिला नेता का विवादित बयान भी सामने आया है।

छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा का शिकार बनाए जाने पर आंख निकालने लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा, 'हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है कि आने वाले समय में अगर हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह से आंख दिखाने की कोशिश होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे, यह तय बात है।"

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लेफ्ट सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राज्य की सीपीएम सरकार ने केरल जैसे खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान बना दिया है। 

उन्होंने कहा था कि सीपीएम सोचती है कि वो हिंसा कर हमें डरा सकती है लेकिन बीजेपी सिर कटवा सकती है लेकिन सिर झुका नहीं सकती। हमने देश बचाने के लिए लड़ाई करने की कसम खाई है। स्मृति ने कहा कि हमने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं और अब हम पीछे नहीं हटेंगे जिन्होंने अपनी जान गंवाई है हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में जन रक्षा यात्रा कर बीजेपी लेफ्ट पर लगातार हमले कर रही है। इसके चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन अक्तूबर को केरल के कन्नूर जिले के त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज किया था। इसके अलगे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चे की अगुवाई की थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!