MLA के बेटे की BMW ने बरपाया कहर, 3 की मौत और 4 घायल

Edited By ,Updated: 02 Jul, 2016 04:23 PM

bmw sitaram mohammad irshad rajshtan

राजस्थान की राजधानी में एक विधायक पुत्र की तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं दो पुलिसकर्मी भी इस की चपेट में आकर घायल हो गए।

जयपुर: राजस्थान की राजधानी में एक विधायक पुत्र की तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं दो पुलिसकर्मी भी इस की चपेट में आकर घायल हो गए।

उपपुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद ने बताया कि गत रात्रि करीब सवा बजे शहर के जनपथ मार्ग पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पहले तो एक ऑटो को टक्कर मारी और बाद में सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की चेतक को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे में आटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस वाहन के पास खड़े दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने मृतकों में से एक की पहचान जेठालाल के रूप में की है तथा एएसआई रज्जू सिंह एवं सिपाही सीताराम घायल हो गए जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत अन्य दो के बारे में पड़ताल की जा रही है। कार चालक युवक सीकर से निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा है।  

पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ महरिया नाम का एक युवक गत रात अपने एक साथी के साथ तेज रफ्तार कार से जनपथ मार्ग से गुजर रहा था। चौराहे पर एक ओर चेतक खड़ी थी और उधर से ही एक ऑटो तीन सवारियों को बैठाकर निकल रहा था। सिद्धार्थ की कार इतनी तेज थी कि उसने पहले तो ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो कई फीट ऊपर उछला और फिर सड़क पर आ गिरा। चेतक में सवार पुलिसकर्मी ऑटो वालों को बचाने के लिए उतरने ही वाले थे कि सिद्धार्थ की कार ने चेतक को भी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।  पुलिसस ने मामला दर्ज कर विधायक पुत्र सिद्धार्थ सहित एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!