लंदन के मेयर ने जलियांवाला बाग कांड पर जताया खेद,  मांगी माफी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Dec, 2017 02:04 PM

british govt  must apologise for jallianwala bagh massacre

भारत दौरे के दौरान लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार को अमृतसर में  जलियांवाला बाग का दौरा किया। इस दौरान विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि 1919 में बैसाखी वाले दिन जलियांवाला बाग में जो हत्याकांड ब्रिटिश शासन की तरफ से किया गया था...

लंदनः भारत दौरे के दौरान लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार को अमृतसर में  जलियांवाला बाग का दौरा किया। इस दौरान विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि 1919 में बैसाखी वाले दिन जलियांवाला बाग में जो हत्याकांड ब्रिटिश शासन की तरफ से किया गया था उसके लिए ब्रिटिश सरकार को बेहद खेद है। उन्होंने लिखा कि वो घटना बेहद शर्मनाक थी और ब्रिटिश सरकार की तरफ से उस घटना के लिए वो भारतीयों से माफी मांगते हैं।  उन्होंने ये भी लिखा है कि ब्रिटिश सरकार को यहां आकर माफी मांगनी चाहिए। 
PunjabKesari
वहीं सादिक खान ने लिखा कि जलियांवाला बाग का इतिहास उन्हें याद है जब जर्नल डायर ने निहत्थे लोगों पर फायरिंग की थी इसलिए उन्होंने उस समय के लिए माफ़ी मांगी है और समय आ गया है की ब्रिटिश सरकार भी यहां आकर माफ़ी मांगे। सादिक खान इससे पहले सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचे और गुरबाणी का श्रवण किया. इस मोके सादिक खान ने लंगर घर में सेवा भी की और लंगर भी खाया। इसके बाद सादिक खान जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रदांजलि देने पहुंचे और फूल भेंट कर शहीदों को श्रदांजलि दी। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!