केजरीवाल का आरोप, IAS अधिकारियों को भड़का रहे PMO और LG

Edited By ,Updated: 15 Dec, 2016 10:19 PM

bureaucrats provoked by pmo  lg to revolt agnst delhi govt  kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली के आईएएस अधिकारियों को

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली के आईएएस अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय एवं उपराज्यपाल उनके विरूद्ध बगावत के लिए ‘धमका’ एवं ‘भड़का’ रहे हैं। केजरीवाल ने यह कहते हुए आईएएस अधिकारी एसोसिएशन को निशाने पर लिया कि वह एक ऐसा मंच बन गया है जो बस भ्रष्ट एवं अकुशल (अधिकारियों) का बचाव करता है। एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार के राजनीतिक कार्यकारियों के ‘दुव्र्यवहार’ के विरूद्ध हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था। 

मालूम है कौन ले रहे पैसा?
उन्होंने कहा, ‘उन्हें (आईएएस अधिकारियों को) एसीबी, पुलिस एवं सीबीआई धमकी दे रहे हैं। उन्हें मेरे विरूद्ध बगावत के लिए भड़काया जा रहा है। मुझे मालूम है कि कौन लोग पैसा ले रहे हैं। आईएएस अधिकारियों को बैठक कर दिल्ली सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उपराज्यपाल प्रधानमंत्री कार्यालय की शह पर ऐसा करा रहे हैं।’ 

मोदी सीधे राजनीति नहीं करते
जब केजरीवाल से पूछा गया कि वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय से निर्वाचित सरकार को अधिकार मिल जाने और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा उसके क्षेत्राधिकार में आ जाने के बाद उसके वे बात मानेंगे ही। आप प्रमुख ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री पर उपराज्यपाल एवं नौकरशाहों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का आरोप लगाया कि ‘मोदीजी सीधे राजनीति नहीं करते।’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!