ट्रेडिशनल लुक में गुजरात पहुंचे कनाडा PM ट्रूडो, साबरमती में चलाया चरखा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 04:22 PM

canada pm trudeau will go to gujarat today

भारत के सप्ताह भर के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन पियरे ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी और तीनो बच्चों के साथ भारतीय परिधान पहन कर आज गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वह सीधे महात्मा गांधी के...

अहमदाबाद: भारत के सप्ताह भर के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन पियरे ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी और तीनो बच्चों के साथ भारतीय परिधान पहन कर आज गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वह सीधे महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने, उनकी पत्नी और तीनों बच्चों ने बापू के चित्र और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

PunjabKesari
आगंतुक पुस्तिका यानी विजिटर्स बुक में उन्होंने लिखा कि यह आश्रम शांति, नम्रता और सत्य का एक सुंदर स्थल। इसकी आज भी उतनी ही जरूरत है जितनी हमेशा से थी। कुर्ता पजामा पहने ट्रूडो और उनके बच्चों और भारतीय परिधान में ही उनकी पत्नी ने चरखे पर भी हाथ आजमाये। बाद में वह गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी गए। वहां उन्होंने इस भव्य मंदिर का दौरा किया।

 

वह दोपहर बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद यानी आईआईएमए में अतिथि व्याख्यान भी देंगे। वह अपने भारत दौरे के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और मुंबई भी जाएंगे। 23 फरवरी को वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ भी वार्ता करेंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!