3 साल की बच्ची की आंख में घुसा कीड़ा, करवानी पड़ी 6 बार सर्जरी!

Edited By ,Updated: 06 Feb, 2016 06:09 PM

caterpillar hair removed from kids eye after 6 operayions in mumbai

मुंबई की तीन साल की एक बच्ची की दाईं आंख में एक कैटरपिलर घुस गया, जिस वजह से उसकी आंख का 6 बार ऑप्रेशन कराना पड़ा।

मुंबई: मुंबई की तीन साल की एक बच्ची की दाईं आंख में एक कैटरपिलर घुस गया, जिस वजह से उसकी आंख का 6 बार ऑप्रेशन कराना पड़ा। इलाज के दौरान उसकी आंख से करीब 200 से अधिक रोएं भी निकाले गए। जानकारी के मुताबिक, वेदिका नाम की यह बच्ची कराड स्थित अपनी दादीघर में छुट्टियां मना रही थी कि तभी गार्डन में खेलने के दौरान कीड़ा उसकी आंख में घुस गया।

हालांकि, आंखों के मलने से कीड़ा तो निकल गया, लेकिन यह अपने पीछे यह कई रोएं छोड़ गया, जिस कारण नन्हीं वेदिका को 6 बार सर्जरी से गुजरना पड़ा। वेदिका के पिता विजय ने बताया कि डॉक्टर ने उसकी आंखों से 50-60 रोएं निकाले है। वह आंख मलती रहती थी। इसके लिए आंखों में पानी डालती रहती। वह अपनी आंखें खोलने से भी डरने लगी थी। कराड में दो सर्जरी के बाद वेदिका के माता-पिता उसे मुंबई ले गए, जहां फोर्टिंस हॉस्पिटल में उसकी सर्जरी हुई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!