शांति के लिए संघर्ष विराम जरूरी है : उमर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Oct, 2017 12:59 PM

ceasefire is the need of hour says omar

नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर लगतार हो रहा संघर्ष विराम उल्लंघन जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं को बढ़ा रहा है।

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर लगतार हो रहा संघर्ष विराम उल्लंघन जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि शांति और स्थिरता लाने के लिए आवश्यक है कि संघर्ष विराम होना चाहिए। गुरेज के तुलैल में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नैकां नेता ने यह बात कही। उमर ने कहा कि आज जरूरत है कि सशक्त राजनीतिक प्रयास की और नई दिल्ली व इस्लामबाद को मौजूदा संघर्ष से हटकर समृद्धि और सुलह की तरफ अनिवार्य प्रयास करने चाहिएं।


उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के लोग परेशान हैं। उन्हें आर्थिक, सामाजिक और जीवन संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। सीमाएं अशांत हैं और इसका असर लोगों की जिन्दगी पर हो रहा है। ऐसे आक्रमणों के सबसे ज्यादा पीड़ित जम्मू कश्मीर के लोग हैं और उन्हें शांति और स्थिरता की आवश्यकता है। उमर ने कहा कि वार्ता से मसले हल हो सकते हैं और आज राज्य को जरूरत है कि वो ऐसे विवादों से उभरे। नैकां के कार्यकारी प्रधान ने कहा कि बार्डर पर फायरिंग के दौरान जो भी जिन्दगी मौत की आगोश में समाती है, वो दुखद है। मेरा दिल खून के आंसू रोता है। लोग डर के साये में जी रहे हैं। हमे अपने लोगों को इस सबसे बाहर निकालना होगा और इसके लिए हर मुमकिन कदम उठाना होगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!