चालानिंग ब्रांच में भी दिखा नोट बंदी का असर, लाखों की भुगतान वसूली लटकी

Edited By ,Updated: 16 Nov, 2016 09:03 AM

chalaning branch

देश में नोट बंदी के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की चालानिंग ब्रांच में मंदी छाई हुई है। नवम्बर के पहले 8 दिनों के मुकाबले बाद के दिनों में ही पांच लाख रुपए का अंतर देखा गया है।

चंडीगढ़(कुलदीप) : देश में नोट बंदी के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की चालानिंग ब्रांच में मंदी छाई हुई है। नवम्बर के पहले 8 दिनों के मुकाबले बाद के दिनों में ही पांच लाख रुपए का अंतर देखा गया है। चालानिंग ब्रांच के रिकार्ड अनुसार 1 से 8 नवम्बर तक चालान भुगतान वसूली की अपेक्षा 8 से 14 नवम्बर के बीच की भुगतान वसूली में लगभग तीन गुना कम वसूली हुई है। नोट बंदी की घोषणा के बाद चालानिंग ब्रांच में लगने वाली कतारें समाप्त हो गई हैं। 

 

1 से 8 नवम्बर तक चालान का स्टेटस :
पुलिस रिकार्ड के अनुसार 1 से 8 नवम्बर तक ट्रैफिक पुलिस ने चालान भुगतान के तौर पर 7 लाख, 88 हजार, 850 रुपए वसूले हैं। रोजाना के हिसाब से करीब 98 हजार रुपए चालानिंग ब्रांच में जमा हुए हैं। 

 

8 से 14 नवम्बर तक चालान का स्टेटस :
चालानिंग ब्रांच रिकार्ड के अनुसार 8 से 14 नवम्बर तक कुल 2 लाख, 67 हजार, 700 रुपए चालान भुगतान के तौर पर जमा हुए हैं। चालानिंग ब्रांच इसको नोट बंदी के असर की मार मान रहा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!