अमरनाथ यात्रा: पूजा हेतु शारिका मन्दिर लाई गई छड़ी मुबारक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jul, 2017 02:29 PM

chari mubarak taken to sharika temple srinagar for pooja

बम बम भोले के जयकारों के बीच महादेव की छड़ी मुबारक हरी पर्वत पर स्थित माता शारिका भवानी के मन्दिर लाई गई।

श्रीनगर: बम बम भोले के जयकारों के बीच महादेव की छड़ी मुबारक हरी पर्वत पर स्थित माता शारिका भवानी के मन्दिर लाई गई। यह छड़ी मुबारक महंत दिपेन्द्र गिरी के नेतृत्व में महादेव के जयघोष के बीच श्री अमरेश्वर मन्दिर से शारिका भवानी के मन्दिर पूजा अर्चना हेतु लाई गई है। इसी पर्वत पर हजरत शेख हमजा मखदूम की दरगाह और एक तरफ गुरूद्वारा भी स्थित है।


महंत दिपेन्द्र गिरी ने बताया कि यह वर्षों पुरानी परम्परा है कि चांदी की छड़ी मुबारक को शारिका भवानी के मन्दिर पूजा के लिया लाया जाता है। माता शारिका को त्रिपुरसुन्दरी के नाम से भी जाना जाता है और ऐसी धारणा है कि यह मां श्रीनगर की ईष्ट देवी है जोकि हरी पर्वत पर पिंडी के रूप में विराजमान है।  


नाग पंचमी को होगा छड़ी पूजन
मुबारक छड़ी पूजन नाग पंचमी के दिन किया जाएगा। 27 को नाग पंचमी है। उसके बाद 2 अगस्त को पवित्र छड़ी लेकर दिपेन्द्र गिरी अमरनाथ के लिए रवना होंगे और 7 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन छड़ी की अमरनाथ में पूजा अर्चना के साथ ही इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी। वहीं कल मंगलवार को छड़ी मुबारक को शंकराचार्य मन्दिर में पूजा के लिए लेकर जाया जाएगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!