गणतंत्र दिवस पर आसियान नेताओं की मौजूदगी पर चीन मौन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jan, 2018 04:25 PM

china silence on asean leaders   presence on republic day

भारत द्वारा 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान नेताओं की मेजबानी को लेकर चीन ने आज बचते हुए प्रतिक्रिया दी और उम्मीद जताई कि यह क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास बनाए रखने में मदद करेगा। भारत दो दिवसीय भारत-आसियान स्मृति सम्मेलन का आयोजन कर रहा...

बीजिंग: भारत द्वारा 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान नेताओं की मेजबानी को लेकर चीन ने आज बचते हुए प्रतिक्रिया दी और उम्मीद जताई कि यह क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास बनाए रखने में मदद करेगा। भारत दो दिवसीय भारत-आसियान स्मृति सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन से उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में चीन की बढ़ती आर्थिक और सैन्य मुखरता के बीच यह आतंकवाद से निपटने, सुरक्षा और संयोजकता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएगा।  एक अनूठी घटना के तहत आसियान के सभी 10 नेता गणतंत्र दिवस परेड पर मुख्य अतिथि भी होंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ शुनयिंग ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले आसियान नेताओं के सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, ‘‘हम उम्मीद जताते हैं कि क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए हम सभी देश एकजुट होकर काम करेंगे।’’उन्होंने मीडिया की उस रिपोर्ट की आलोचना की जिसमें कहा गया था कि इन नेताओं को निमंत्रित करने के भारत के इस कदम का लक्ष्य चीनी प्रभाव को कम करना है। शुनयिंग ने कहा, ‘‘हम सब इस संबंध में एक रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के लिए कहना चाहती हूं कि भारतीय मीडिया बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी नहीं है और वह हम पर भरोसा नहीं करता है।’’   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!