चीनी मीडिया ने पार की सारी हदें, वीडियो के जरिए उड़ाया भारत का मजाक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Aug, 2017 11:39 AM

chinese media fluttered india joke seven sins counted on the occasion

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच पैदा हुए विवाद ने दोनों देशों के रिश्तों में एक दरार-सी बना दी...

बीजिंग: डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच पैदा हुए विवाद ने दोनों देशों के रिश्तों में एक दरार-सी बना दी है।


डोकलाम के मुद्दे पर भारत के 7 पापों को गिनवाया
मीडिया खबर मुताबिक, डोकलाम के बाद अब लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। हालांकि, दोनों सेनाओं ने बैठक कर विवाद को बातचीत से सुलझाने की बात कही। लेकिन चीनी मीडिया भारत का मजाक बनाए बिना सुकून से बैठ नहीं सकता और अब चीन के टीवी चैनल ने भारत का मजाक उड़ाते हुए डोकलाम मुद्दे पर भारत के 7 पापों को गिनवाया है।

सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी चैनल ने शेयर किया है। चीन की Xinhua News Agency के द्वारा जारी इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह डोकलाम में भारत गलत ढंग से अंदर घुसा है। इस वीडियो में एंकर जो कि अंग्रेजी में भारत के 7 पापों को बता रही है । लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें एक लड़की ने नकली दाढ़ी और पगड़ी लगा रखी है, जिसे भारत के रूप में दिखाया गया है।


गिनाए ये 7 पाप

1. अतिक्रमण
 

2. दोनों देशों के समझौते का उल्लंघन
 

3. अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ना
 

4. सही और गलत में उलझाना
 

5. पीड़ित पर ही आरोप लगाना
 

6. छोटे पड़ोसी को धमकाना
 

7. जानते हुए भी गलती को दोहराना

वीडियो में यूं तो सभी आरोप वैसे ही हैं जो कि अभी तक चीनी मीडिया भारत पर लगाता आया है, लेकिन इस बार उसने सीधे तौर पर भारत को एक बुरा पड़ोसी बताया है। इसमें कहा गया है कि चीन अभी भी अपनी उस मांग पर कायम है जिसमें उसने कहा था भारत को बिना किसी शर्त के अपनी सेना हटानी चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!