रमन सिंह के आरोप पर बोले CM भूपेश- जो मौत से नहीं डरता वो भला CBI से क्या डरेगा

Edited By Vikas kumar,Updated: 12 Jan, 2019 01:26 PM

cm bhupesh what is not afraid of death what will happen to the cbi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा है कि, ''जो मौत से नहीं डरता वो सीबीआई से क्या डरेगा।'' प्रदेश में सीबीआई के प्रवेश पर बैन को ले...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा है कि, 'जो मौत से नहीं डरता वो सीबीआई से क्या डरेगा।' प्रदेश में सीबीआई के प्रवेश पर बैन को लेकर रमन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीबीआई से डरे हुए हैं। सीबीआई का नाम सुनकर रात और दिन में शायद उन्हें उनका ख्याल आता है। इसलिए उसे राज्य में आने पर प्रतिबंधित कर रहे हैं। 


PunjabKesari, Chhattisgarh Hindi News, Raipur Hindi News, Raipur Hindi Samachar, BJP, Congress, CM Bhupesh Baghel, Attack, Raman Singh, CBI
 

प्रधानमंत्री कुछ भी कर सकते हैं 

रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 'पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई चीफ को बहाल कर दिया। एक दिन कुर्सी पर वे बैठ भी गए उसके बाद तुरंत हटा दिया गया। इतना डर क्यों गए हैं उस अधिकारी से। केंद्र सरकार सीबीआई की विश्वसनीयता को कमजोर करने में लगी हुई है। ये देश के लिए खतरनाक स्थिति है।' मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारत में संविधान का संघीय ढांचा है। सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है जिसे किसी भी राज्य में जांच करने के पहले राज्य सरकार की अनुमति लेना जरूरी होता है। भाजपा की सरकार ने सीबीआई को छत्तीसगढ़ में किसी भी जांच के पहले अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता से मुक्त कर दिया था। 


 



राज्य पुन्नी मेला का नाम बदलकर कुंभ मेला कर दिया

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ने सांस्कृतिक विरासत को खत्म करने का प्रयास किया है। उन्होंने राज्य पुन्नी मेला का नाम बदलकर कुंभ मेला कर दिया। देश में चार ही स्थान पर कुंभ होते हैं। ये पांचवा कुंभ मेला यहां कर दिया। पुन्नी मेला राज्य का प्रमुख मेला है। जो हमारी परंपरा में नहीं है उसे थोपने की कोशिश की।


PunjabKesari, Chhattisgarh Hindi News, Raipur Hindi News, Raipur Hindi Samachar, BJP, Congress, CM Bhupesh Baghel, Attack, Raman Singh, CBI


सीएम बघेल ने कहा कि '28 जनवरी को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। बस्तर और रायपुर में दो सभाएं करने का प्रस्ताव है। उन्हें किसानों के बीच भी लेकर जाने की योजना है। वे 28 जनवरी को यहां आएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!