ममता ने आधार लिंक पर फिर केंद्र को घेरा, कहा- अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खतरनाक है लिंकिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Nov, 2017 08:09 PM

dangerous to freedom of expression  base linking  mamta banerjee

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ''उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह मैं नहीं जानती हूं। कुछ लोग बुरी चीजें करने के बाद भी खुश होते हैं''

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर आधार लिंकिंग की अनिवार्यता को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। ममता ने कहा, 'आधार कार्ड के नाम पर लोगों से जुड़ी जानकारियों को वेबसाइट पर डाला जा रहा है, जो कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अलावा समाज और देश के लिए खतरनाक है।'

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, 'उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह मैं नहीं जानती हूं। कुछ लोग बुरी चीजें करने के बाद भी खुश होते हैं।' इससे पहले पिछले महीने ही ममता ने कहा था कि वह अपना मोबाइल कनेक्शन बंद करवाने को तैयार हैं लेकिन वह अपने फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी।

 

तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक में ममता ने कहा, 'किसी भी परिस्थिति में मैं अपने आधार को फोन नंबर से नहीं जोड़ूंगी। अगर संबंधित विभाग मेरा फोन काटते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।' पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, 'मैं आपसे इसी अंदाज में विरोध करने की अपील करती हूं। वह कितने लोगों के टेलिफोन कनेक्शन काटेंगे? भारतीय जनता पार्टी क्या चाहती है? क्या वे लोगों की गुप्त बातों को सुनना चाहते हैं? यह लोगों की प्रिवेसी पर सीधा हमला है।' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!