शीतकालीन सत्र पर गर्माई सियासत, कांग्रेस बोली- पोल खुलने से डर रही BJP

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 03:39 PM

delay in winter session congress accuses modi government

संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आज भाजपा को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर सत्र में देरी कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मोदी के मंत्री पोल खुलने के डर से सत्र से भाग रहे हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद...

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आज भाजपा को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार जानबूझ कर सत्र में देरी कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मोदी के मंत्री पोल खुलने के डर से सत्र से भाग रहे हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने निशाना साधते हुए कहा कि नवंबर में शीतकालीन सत्र होते हैं लेकिन इस बार नहीं हो रहा है। मोदी सरकार सिर्फ चुनाव लड़ने की सरकार बन गई है। नबी ने कहा कि मोदी अकेले ऐसे पीएम हैं जो पंचायत चुनाव से लेकर संसद चुनाव तक प्रचार में बिजी रहते हैं। मोदी के मंत्री भी उनको फॉलो करते हैं। वे काम कम करते हैं और प्रचार ज्यादा करते हैं।

इतना नहीं नबी ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान देरी से करवाने का आरोप भी मोदी सरकार पर मढ़ते हुए कहा कि ऐसा जानबूझ कर करवाया गया। उन्होंने कहा कि 2002 में भी गुजरात और हिमाचल के चुनाव एक साथ घोषित हुए थे। इस बार सरकार ने इसलिए देरी की ताकि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर योजनाओं का ऐलान कर सके। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस साल अब तक महज़ 38 दिन ही लोकसभा चली। भाजपा चर्चा से बचना चाहती है क्योंकि अगर सदन चला तो उनकी पोल खुल जाएगी। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने तंज कसते हुए पूछा कि कांग्रेस में संसद के प्रति इतनी आस्था कैसे जाग गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!