लाखों कमाते हैं बाबा रहीम, पर नहीं देते है टैक्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Aug, 2017 11:56 AM

dera sacha sauda baba ram rahim earns 16 lakh rupeesa day

पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट ने 15 साल पुराने यौन शोषण के एक मामले में डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख बाबा

नई दिल्‍लीः पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट ने 15 साल पुराने यौन शोषण के एक मामले में डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा को दोषी करार दिया है। बाबा को हिरासत में ले लिया गया है और सजा पर फैसला 28 अगस्‍त को होगा। राम रहीम पर अपनी ही दो साध्वियों का रेप करने का आरोप था।

प्रतिदिन की इनकम 16,44,833 रुपए
राम रहीम डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख हैं, जिसकी शुरुआत 1948 में संन्यासी मस्ताना बलूचिस्‍तानी ने की थी। डेरा सच्‍चा सौदा अपने आप को एक धार्मिक संगठन बताता है। इसके 6 करोड़ से ज्‍यादा अनुयायी हैं, जिसमें से अधिकांश दलित सिख हैं। बाबा राम रहीम के अधिकांश अनुयायी पंजाब और हरियाणा में हैं। उनका जन्‍म राजस्‍थान के गंगानगर में 15 अगस्‍त 1967 को हुआ था। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल पहले डेरा सच्‍चा सौदा की प्रतिदिन की इनकम 16,44,833 रुपए थी।
PunjabKesari
वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010-11 में डेरा की कुल वार्षिक इनकम 165,248,455 रुपए थी। 2011-12 में बढ़कर यह 202,099,999 रुपए हो गई। 2012-13 में कुल इनकम 290,818,760 करोड़ रुपए थी। डेरा सच्‍चा सौदा और इससे संबंधित अन्‍य संगठनों को इनकम टैक्‍स कानून 1961 की धारा 10(23) के तहत टैक्‍स से छूट मिली हुई है।
PunjabKesari
एक्‍टिंग से भी की बाबा ने काफी कमाई 
बाबा राम रहीम संत के साथ ही साथ एक फि‍ल्‍म कलाकार, कोरियोग्राफर, डायरेक्‍टर, सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्‍होंने एमएसजी: दि मैसेंजर ऑफ गॉर, एम.एस.जी.-2 दि मैसेंजर, जत्‍तु इंजीनियर, हिंद का नापाक को जवाब और एम.एस.जी. दि वैरियर लॉइन हार्ट जैसी फि‍ल्‍मों में प्रमुख अभिनेता की भूमिका निभाई है और इन फि‍ल्‍मों का निर्देशन भी किया है। बाबा ने अपनी प्रशंसा में कई एलबम भी जारी किए हैं, जिसे उनके अनुयायियों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
PunjabKesari
महंगी गाडियों के शौकीन, मिलती है जेड स्‍तर की सुरक्षा
बाबा राम रहीम अपनी स्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं। वह जींस भी पहनते हैं। उनके पास रेंज रोवर एस.यू.वी. है और उनके खाफि‍ले में हमेशा 100 से ज्‍यादा लग्‍जरी गाडि़या चलती हैं। गुरमीत राम रहीम सिंह भारत में ऐसे 36 लोगों में शामिल हैं, जिन्‍हें वी.वी.आई.पी. दर्जा मिला हुआ है। बाबा को जेड स्‍तर की सुरक्षा कवर भी मिली हुई है।

चुनाव में भी अहम रोल अदा करता है बाबा का डेरा
बाबा राम रहीम को इंडियन एक्‍सप्रेस द्वारा 2015 मे जारी की गई 100 सबसे ज्‍यादा ताकतवर भारतीयों की लिस्‍ट में 96वें स्‍थान पर रखा गया था। पंजाब और हरियाणा में चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल और नेता डेरा सच्‍चा सौदा का आशिर्वाद लेने जाता है। ऐसा माना जाता है कि बाबा की मदद के बिना यहां चुनाव जीतना असंभव है।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!