कांग्रेस में दिग्विजय का घटा कद, भाई लक्ष्मण ने कहा- थैंक्यू सोनिया जी!

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2017 02:44 PM

digvijay bhai lakshman said  thank you sonia ji

दिग्विजय सिंह भले ही गोवा और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव पद से हटाए जाने के बाद दुखी नहीं है, उन्हें इस बात की खुशी है कि राहुल गांधी टीम चुन रहे हैं लेकिन दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह को यह कटौती पंसद नहीं आई है।

नई दिल्लीः दिग्विजय सिंह भले ही गोवा और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव पद से हटाए जाने के बाद दुखी नहीं है, उन्हें इस बात की खुशी है कि राहुल गांधी टीम चुन रहे हैं लेकिन दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह को यह कटौती पंसद नहीं आई है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद सोनियाजी, आपने दोनों भाइयों को मिला दिया। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को भी निशाने पर लिया। लक्ष्मण सिंह ने चुनौती दी कि सत्यव्रत चतुर्वेदी पार्षद का चुनाव जीतकर बताएं।  मध्य प्रदेश के ही छतरपुर के सत्यव्रत चतुर्वेदी और दिग्विजय सिंह के बीच छत्तीस का आंकड़ा जगजाहिर है।

 

दिग्विजय से कर्नाटक और गोवा का प्रभार छिनने के बाद चतुर्वेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम का चेहरा घोषित करने की अपील की थी। उनका कहना था कि दिग्विजय को तमिलनाडु भेजा जाए। यह नया मामला नहीं है जब लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस पर सीधा निशना साधा है, इससे पहले 26 अप्रैल को उन्होंने एक ट्वीट कर कांग्रेसियों की त्योरियां चढ़ा दी थीं। उन्होंने लिखा था कि मोदी कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं लेकिन अगर वो कुछ कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दें तो कांग्रेस के नसीब बदल सकते हैं। इंदिराजी की तरह अगर सोनियाजी और राहुलजी जेल जाएं, तो कांग्रेस बहुत जल्दी वापस आ जाएगी। लक्ष्मण सिंह राघोपुर से कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं लेकिन 2003 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के टिकट पर 2 बार सांसद रहने के बाद 2010 में उन्हें भाजपा से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!