DSGMC प्रमुख ने आेलांद से स्कूली बच्चों के पगड़ी पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग की

Edited By ,Updated: 26 Jan, 2016 12:35 AM

dsgmc chief schoolchildren from hollande sought to remove the ban on wearing turban

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा आेलांद से फ्रांस में रहने वाले सिख बच्चों के पगड़ी पहनने पर लगी ...

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा आेलांद से  फ्रांस में रहने वाले सिख बच्चों के पगड़ी पहनने पर लगी रोक हटाने और उन्हें अपना धार्मिक प्रतीक धारण करने का अधिकार देने की अपील की। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने आज फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पत्र लिखा और उसे भारत में फ्रांस के राजदूत के जरिए उन तक पहुंचाया। सिंह ने पत्र में कहा कि पगड़ी सिखों का एक अभिन्न हिस्सा है और इसके बिना वे अपूर्ण हैं। 

 
उन्होंने कहा कि सिख एक प्रगतिशील एवं शांतिप्रिय समुदाय हैं और वे जिस भी देश में रहते हैं, उसके लिए उन्होंने काफी योगदान दिया है। एक अन्य पत्र में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से इन दंगों की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की निगरानी के लिए एक समिति के गठन की मांग की। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!