odd-even के दौरान इस लड़के ने ऐसे की थी लाखों की कमाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Nov, 2017 12:51 PM

during odd even  this boy had earned millions of money

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन योजना लागू करने का ऐलान किया था लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की कुछ शर्तों की वजह से फिलहाल इसको टाल दिया गया है। 2016 में दो बार दिल्ली में इस योजना को लागू किया गया...

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन योजना लागू करने का ऐलान किया था लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की कुछ शर्तों की वजह से फिलहाल इसको टाल दिया गया है। 2016 में दो बार दिल्ली में इस योजना को लागू किया गया था। उस दौरान लोगों को दफ्तर जाने में कासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन सबके बीच 13 साल के अक्षत मित्तल ने लाखों की कमाई की थी।

बेंगलुरु के रहने वाले अक्षत ने पहली बार जनवरी 2016 ऑड-ईवन लागू होने के दौरान ऑडईवनडॉटकॉम (oddeven.com) वेबसाइट लॉन्च की थी। उस समय अक्षत नोएडा के एमिटी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को कार पूलिंग की आसान सुविधा मिलनी शुरू हुई। इसके जरिए यदि आपके पास ऑड नंबर की गाड़ी है तो oddeven.com के माध्यम से आप ईवन नंबर की कार के लिए पूलिंग की रिक्वेस्ट कर सकते थे। यदि आपके पास ईवन नंबर की कार है तो आप ऑड नंबर की कार के लिए रिक्वेस्ट कर सकते थे। वेबसाइट पर रिक्वेस्ट के बाद एक ही रूट पर जाने वाले ऑड-ईवन नंबर के कार मालिक अलग-अलग दिन साथ जा सकते थे।
PunjabKesari
जनवरी 2016 के बाद अप्रैल में फिर से दिल्ली सरकार की तरफ से ऑड-ईवन को लागू किया गया। इस बार कारपूल एप ओराहीडॉटकॉम (orahi.com) ने अक्षत से संपर्क किया और कंपनी ने उन्हें ऑडईवनडॉटकॉम oddeven.com बेचने का ऑफर दिया। अक्षत और कंपनी के बीच डील फाइनल हुई। अक्षत को डील में मिली रकम के अलावा सलाहकार समिति में भी शामिल किया गया। oddeven.com की पूरी जिम्मेदारी orahi.com ने अपने हाथ में ले ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षत को इस वेबसाइट के लिे लाखों रुपए मिले थे लेकिन कितने रुपयों में डील हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। दिल्ली सरकार ने भी इस वेबसाइट का जिक्र कापी बार किया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!