केजरीवाल के 21 विधायकों की सदस्यता मामले में सुनवाई अाज

Edited By ,Updated: 29 Aug, 2016 01:20 PM

election commission to hear case of aap legislators today

आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायकों की सदस्यता के मामले में चुनाव अायाेग अाज दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा।

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायकों की सदस्यता के मामले में चुनाव अायाेग अाज दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में 14 आप विधायकों ने अपना पक्ष रखा था, जबकि बाकी विधायक आज चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखेंगे। सभी विधायकों का पक्ष सुनने का बाद चुनाव आयोग इस मामले में एक बार फिर से शिकायतकर्ता को अपनी बात रखने का मौका दे सकता है। 

दिल्ली सरकार रख चुकी है अपना पक्ष
दिल्ली सरकार की ओर से पहले ही इस मामले में सफाई रखी जा चुकी है। सरकार का कहना है कि इन विधायकों को संसदीय सचिव पद पर नियुक्त करते समय उनकी नियुक्ति की अधिसूचना में ही यह साफ कर दिया गया था कि यह लाभ का पद नहीं है और इस पर उन्हें संबंधित मंत्रालय के कार्यालय में स्थान और सरकारी काम के लिए परिवहन सुविधा के अलावा कोई सुविधा नहीं मिलेगी। मगर आयोग इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में मामले की सुनवाई आयोग ने 29 अगस्त तक के लिए टाल दी थी। 

केजरीवाल सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं
इस मामले में आयोग का रुख देखते हुए इन विधायकों की सदस्यता जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में पार्टी के पास 67 विधायक हैं, इसलिए 21 की सदस्यता जाने से भी राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं होगा। संविधान के आर्टिकल 102(1)(a) और आर्टिकल 191(1)(a) के अनुसार पार्लियामेंट या फिर विधान सभा का कोई भी सदस्य अगर लाभ के किसी भी पद पर होता है उसकी सदस्यता जा सकती है। 

इन सभी 21 विधायकों पर लटकी है तलवार 
1) जरनैल सिंह, राजौरी गार्डन 2) जरनैल सिंह, तिलक नगर 3) नरेश यादव, मेहरौली 4) अल्का लांबा, चांदनी चौक 5) प्रवीण कुमार, जंगपुरा 6) राजेश ऋषि, जनकपुरी 7) राजेश गुप्ता, वज़ीरपुर 8) मदन लाल, कस्तूरबा नगर 9) विजेंद्र गर्ग, राजिंदर नगर 10) अवतार सिंह, कालकाजी 11) शरद चौहान, नरेला 12) सरिता सिंह, रोहताश नगर 13) संजीव झा, बुराड़ी 14) सोम दत्त, सदर बाज़ार 15) शिव चरण गोयल, मोती नगर 16) अनिल कुमार बाजपई, गांधी नगर 17) मनोज कुमार, कोंडली 18) नितिन त्यागी, लक्ष्मी नगर 19) सुखबीर दलाल, मुंडका 20) कैलाश गहलोत, नजफ़गढ़ 21) आदर्श शास्त्री, द्वारका

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!