चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी नोटिस लिया वापस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Dec, 2017 02:47 AM

election commission took notice issued against rahul gandhi

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर 13 दिसम्बर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को रविवार रात वापस ले लिया। आयोग ने कहा कि उस प्रावधान की समीक्षा की जा रही है जिसके तहत उन्हें यह नोटिस दिया गया...

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर 13 दिसम्बर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को रविवार रात वापस ले लिया। आयोग ने कहा कि उस प्रावधान की समीक्षा की जा रही है जिसके तहत उन्हें यह नोटिस दिया गया था। 

नोटिस वापस लेते हुए आयोग ने कहा, ‘‘आयोग की राय है कि डिजीटल और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के कई गुना विस्तार के कारण वर्तमान आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126 तथा अन्य संबंधित प्रावधानों की समीक्षा की जरूरत है ताकि इसे वर्तमान की जरूरतों एवं चुनौतियों तथा भविष्य की स्थितियों से निपटने में सक्षम बनाया जा सके।’’ चुनाव निकाय को शिकायत मिली थी कि मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार अभियान समाप्त होने का प्रावधान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में कारगर नहीं रह गया है। इसके बाद आयोग ने प्रावधान में संशोधन को लेकर सुझाव देने के लिए एक समिति के गठन का निर्णय किया है।

आज जारी आदेश में कहा गया है कि प्रस्तावित समिति में चुनाव आयोग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कानून एवं आई.टी. मंत्रालयों, नैशनल ब्रॉडकॉस्टर्स एसोसिएशन (एन.बी.ए.) और प्रैस काऊंसिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई.) के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। गुजरात में प्रचार अभियान समाप्त होने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिक्की की बैठक में शामिल होने, राहुल गांधी के टी.वी. साक्षात्कारों और भाजपा के चुनाव घोषणापत्र जारी करने को लेकर हुए विवादों के बीच यह आदेश आया है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!