शर्मनाकः  पैसे चोरी होने पर टीचर्स ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jan, 2018 09:10 PM

embarrassed  teacher  s clothes dressed up when money was stolen

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में सहपाठी छात्रा के एक हजार रुपए चोरी होने के मामले में दो शिक्षिकाओं ने 11वीं कक्षा की दो छात्राओं की कथित तौर पर निर्वस्त्र करके तलाशी ली।  दोनों पीड़ित छात्राओं ने जोबट पुलिस थाने में मंगलवार देर ...

अलीराजपुर (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में सहपाठी छात्रा के एक हजार रुपए चोरी होने के मामले में दो शिक्षिकाओं ने 11वीं कक्षा की दो छात्राओं की कथित तौर पर निर्वस्त्र करके तलाशी ली।  दोनों पीड़ित छात्राओं ने जोबट पुलिस थाने में मंगलवार देर शाम इस संबंध में शिकायत की है।  वहीं, स्कूल प्रबंधन ने आरोपों से इंकार किया है। प्रबंधन का कहना है कि दोनों छात्राओं की सामान्य जांच की गई थी।

इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे अधिकारी सब इंस्पेक्टर शंकरसिंह जमरा ने बताया, ‘‘जोबट पुलिस थाने पर कल देर शाम को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल जोबट की कक्षा 11वीं में पढने वाली दो छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि एक छात्रा के रुपये गायब होने की शिकायत पर स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने उन्हें निवस्त्र कर सोमवार को उनकी तलाशी ली।’’

जमरा ने कहा कि अपनी शिकायत में दोनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि इस दौरान वह लगातार गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन दोनों शिक्षिकाएं नहीं मानी। उनका आरोप है कि उन दोनों की पहले बिना कपड़े उतारे सामान्य तलाशी ली गई। फिर उन्हें एक कमरे में ले जाकर तलाशी के नाम पर निर्वस्त्र किया गया। लेकिन तलाशी में कुछ नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से एक आवेदन भी प्रभारी प्रिसिंपल प्रभु पंवार की ओर से जोबट पुलिस थाने को सौंपा गया है, जिसमें दोनों छात्राओं के निर्वस्त्र कर तलाशी लेने के आरोपों को नकारा गया है।

जमरा ने बताया, दोनों पक्षों के आवेदन जोबट पुलिस थाने को प्राप्त हुए हैं। हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के परिणामों के आधार पर कार्रवाई तय होगी।’’ इसी बीच, जोबट के कन्या हायर सेंकडरी स्कूल के प्रभारी प्रिसिपल प्रभु पंवार (52) ने बताया, ‘‘यह बात सही है कि एक छात्रा के 1,000 रुपए गायब होने की शिकायत पर दोनों छात्राओं की सामान्य जांच की गयी है, लेकिन उन्हें निर्वस्त्र कर तलाशी लेने के आरोप निराधार है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!