डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगे आया 'फेसबुक', डिजिटल अर्थव्यवस्थ की दे रहा ट्रेनिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Nov, 2017 04:02 PM

facebook start free digital skills training for small businessmen

फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया के कार्यक्रम प्रमुख रितेश मेहता ने एक विज्ञप्ति में कहा, इसका लक्ष्य एक छोटे व्यवसाय के मालिक को ऑनलाइन उपस्थिति का प्रशिक्षण देना है

नई दिल्लीः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में छोटे व्यवसायियों एवं अन्य को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है। कंपनी ने फेसबुक डिजिटल ट्रेनिंग और फेसबुक स्टार्टअप ट्रेनिंग हब की शुरुआत की है जो व्यक्तिगत ऑनलाइन र्लिनंग कार्यक्रम के लिए हैं तथा इनके जरिए छोटे व्यवसायों और लोगों को डिजिटल कौशल प्रदान कर उन्हें कारोबार के लिए और समर्थ बनने में मदद की जाएगी। 

इसका लक्ष्य एक छोटे व्यवसाय के मालिक को ऑनलाइन उपस्थिति का प्रशिक्षण देना, एक गैर-लाभकारी को नए समुदायों तक पहुँचाना या एक तकनीकी उद्यमी को अपने उत्पाद के विचार को व्यवसाय की सलाह के माध्यम से एक स्टार्ट अप में बदलने में सहायता करना है।

स्टार्टअप इंडिया के साथ मिलकर तैयार किया सिलेबस
कंपनी ने डिजिटल विद्या, ईडीआईआई, धर्मा लाइफ और स्टार्टअप इंडिया जैसे स्थानीय निकायों के साथ मिलकर पाठ्यक्रम तैयार किया है। इस पाठ्यक्रम में डिजिटल कुशलता चाहने वालों और तकनीकी उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण कुशलताएं है। इनमें नए-नए विचारों की सुरक्षा, भर्ती करने, धनराशि जुटाने, विनियमन और कानूनी बाधाएं, ऑनलाइन प्रतिष्ठा निर्मित करने और ऐसी अन्य महत्वपूर्ण कुशलताओं के प्रशिक्षण शामिल हैं। 

डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए लोगों दी जा रही ट्रेनिंग
फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया के कार्यक्रम प्रमुख रितेश मेहता ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डिजिटल कुशलताएं अवसर उत्पन्न करती हैं, लोगों को बड़ा सपना देखने के लिए सशक्त करती हैं, उत्पाद निर्मित करती हैं, व्यवसाय में वृद्धि करती हैं और समुदायों को प्रोत्साहित करती हैं। हम मानते हैं कि भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करने के लिए लोगों को टूल, ज्ञान और कुशलताएं देना आवश्यक है। व्यक्तियों पर निवेश करने बड़े कामों की सिद्धि होती है।’’ 

2020 तक 5 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने रखा लक्ष्य 
कंपनी ने बताया कि उसके डिजिटल ट्रेनिंग हब पर इच्छुक विद्यार्थियों से लेकर व्यवसाय के मालिकों तक को नि:शुल्क सामाजिक और विषय-वस्तु विपणन प्रशिक्षण (केवल फेसबुक नहीं) प्रदान करता है। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2020 तक भारत में पांच लाख से अधिक लोगों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने का है। कंपनी के हब ( आन लाइन प्रशिक्षण केंद्र) काम की तलाश रहे लोगों को डिजिटल कुशलता और प्रशिक्षण प्रदान कर उद्यम शुरु करने की सलाह देंगे।   
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!