मुगल रोड पर फिर बर्फबारी, बर्फ हटाने के काम में फिर आई बाधा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Nov, 2017 04:30 PM

fersh snowfall at mughal road

पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़े पुंछ एंव राजोरी जिलों को कश्मीर से जोडऩे वाले ऐतिहासिक मुगलरोड को खोलने का काम एक बार फिर रूक गया है। मुगल रोड फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है।

पुंछ : पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़े पुंछ एंव राजोरी जिलों को कश्मीर से जोडऩे वाले ऐतिहासिक मुगलरोड को खोलने का काम एक बार फिर रूक गया है। मुगल रोड फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फ हटाने का काम पीडब्लयूडी मैकैनिकल विंग और मुगलरोड एथॉर्टी की तरफ से काफी जोरों से चलाया जा रहा था पर फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण काम को रोकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि बर्फ हटाने के लिए बड़ी संख्या में उक्त विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ दर्जन भर जे सी बी मशीने,स्नोप्लोअर और बुलडोजरों को काम पर लगाया गया है ताकि जल्दी से बर्फ हटा कर कश्मीर की तरफ आने जाने वाले लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।


मुगलरोड पर तेजी से चलाए जा रहे बर्फ हटाने के काम के बारें में बात करते हुए मुगलरोड के एसिस्टैंट एगजिक्यूटिव इंजीनियर लियाकत अली का कहना है कि अगर मौसम ने साथ दिया होता तो अगले दो दिनों में मुगलरोड पर यातायात बहाल हो जाता पर अब फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है तो इस काम में अब थोड़ी देर लगेगी। वैसे तो आज देर शाम तक हमारी मशीने पनांड पुल से बर्फ हटाती हुई पीर की गली तक पहुंच चुकी हैं जिससे हमने मुगलरोड पर पीर की गली तक लिंक बना दिया है उस तरफ से शोपियां की तरफ से भी बर्फ हटाने वाली मशीने पीर की गली तक पहुंच चुकी हैं। हमने मुगलरोड पर पलट गए सेब से लदे दो ट्रकों को हटाने का काम भी बखूबी पूरा किया है। परन्तू बफलियाज से पीर की गली की तरफ 34किलो मीटर और 40किलो मीटर पर सडक़ में बर्फ के उपर भारी मात्रा में पाला गिरा होने के कारण वहां बहुत अधिक फिसलन होने की वजह से वाहनों की आवाजाही अभी रिस्की है।ऐसे में हम कल एक बार फिर उन क्षेत्रों में अपनी मशीने लगाएंगे उसके बाद ही मार्ग को वाहनों के लिए खोला जाएगा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!