लंदन: 24 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग; कई लोगों की मौत, 30 से ज्यादा झुुलसे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Jun, 2017 04:44 PM

fire engulfs 24 storey tower block in latimer road west london

सेंट्रल लंदन के लैंचेस्टर वेस्ट एस्टेट में एक बहुमंजिली इमारत में आज भीषण आग लग जाने से कई लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग झुलस गए।

लंदन: सेंट्रल लंदन के लैंचेस्टर वेस्ट एस्टेट में एक बहुमंजिली इमारत में आज भीषण आग लग जाने से कई लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग झुलस गए। मृतकों की वास्तविक संख्या बताना फिलहाल मुश्किल है। इस हादसे में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के आयुक्त डैनी कॉटन ने कहा ने कहा कि यह बेहद ही मुश्किल घड़ी है। मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि भयंकर आग में जल कर कई लोगों की मौत हुई।
PunjabKesari
200 दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे
फायर ब्रिगेड विभाग के मुताबिक 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वे ब्‍लॉक को खाली करा रहे हैं। इस इमारत में 120 फ्लैट हैं। फायर सर्विस विभाग ने ट्वीट कर कहा, आग दूसरे फ्लोर से टॉप 24वें फ्लोर तक लगी है।

पुलिस का रेस्क्यू जारी
ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि 24 मंजिला ग्रेनेफल टॉवर ब्लॉक में आग लगने के बाद जब लोगों को बाहर निकाला जा रहा था तो कई घायल हो गए। बिल्डिंग में रह रहे लोगों को पुलिस ने फटाफट बाहर निकाला क्योंकि आग से क्षतिग्रस्त हिस्सों का मलबा गिरना शुरू हो गया था। आग बिल्डिंग की दूसरी से 24वीं मंजिल तक लग गई थी। सुबह 3 बजे बिल्डिंग के एक ब्लॉक में आग की लपटें दिखी जो देखते ही देखते दोनों तरफ फैल गई।
PunjabKesari
बेडशीट को रस्सी बना बिल्डिंग से कूदते दिखे लोग
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक लोगों ने जैसे ही आग बढ़ते हुए देखी वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। हर तरफ चिल्लाने की आवाजें गूंज रही थी। कुछ लोगों ने तो बेडशीट को रस्सी बनाकर कूदने की भी कोशिश की। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उसने एक-दो को आग से बचने के लिए बिल्डिंग से कूदते हुए भी देखा।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!