जाधव मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा,PAK ने अब तक नहीं दिया कोई जवाब

Edited By ,Updated: 16 Apr, 2017 03:00 PM

foreign ministry claims in jadhav case  paki has not given any reply yet

भारत ने आज कहा है कि उसने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के खिलाफ दायर किए गए आरोप पत्र की प्रमाणित प्रति और मौत की सजा के सैन्य अदालत के आदेश की प्रति मांगी थी लेकिन उसे अब तक पाकिस्तान की आेर से इस पर कोई जवाब नहीं मिला है।

नई दिल्ली: भारत ने आज कहा है कि उसने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के खिलाफ दायर किए गए आरोप पत्र की प्रमाणित प्रति और मौत की सजा के सैन्य अदालत के आदेश की प्रति मांगी थी लेकिन उसे अब तक पाकिस्तान की आेर से इस पर कोई जवाब नहीं मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से आरोप पत्र की प्रमाणित प्र्रति के साथ-साथ जाधव को सुनाई गई मौत की सजा के फैसले की प्रति मांगी थी लेकिन पाकिस्तान की आेर से कोई जवाब नहीं आया है।’’  भारत ने यह घोषणा पहले ही कर दी थी कि वह जाधव को सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील करेगा। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने इस मामले के सिलसिले में शुक्रवार को पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ से मुलाकात की थी और जाधव तक राजनयिक पहुंच के अलावा आरोप पत्र और फैसले की प्रमाणित प्रति की मांग की थी।

एक सवाल के जवाब में बागले ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त और पाकिस्तानी विदेश सचिव की मुलाकात के दौरान भारत ने शुक्रवार को ये दो दस्तावेज मांगे थे।’’ जाधव (46) को दी गई मौत की सजा पर पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मुहर लगाई थी। इससे पहले फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने उन्हें पाकिस्तान में ‘‘जासूसी और गड़बड़ी वाली गतिविधियों’’ का दोषी करार दिया था। पाकिस्तान का दावा है कि सुरक्षा बलों ने जाधव को पिछले साल तीन मार्च को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था, जहां वह कथित तौर पर ईरान से घुसे थे। पाकिस्तान का यह भी दावा है कि जाधव ‘‘भारतीय नौसेना में तैनात अधिकारी’’ था। पाकिस्तानी सेना ने जाधव की गिरफ्तारी के बाद उसके कबूलनामे वाला एक वीडियो भी जारी किया था।  हालांकि भारत ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव का अपहरण किया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चेतावनी दी थी जाधव की मौत की सजा पर यदि तामील हुई तो भारत इसे ‘‘पूर्व नियोजित हत्या’’ के तौर पर देखेगा और इस मामले में आगे बढऩे से पहले पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों पर ‘‘इसके असर पर गौर’’ कर लेना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!