पादरी ने दिया लड़कियों के कपड़ों पर विवादित बयान, वीडियो वायरल

Edited By ,Updated: 28 Feb, 2017 09:46 AM

girl should not wear t shirt and jeans kerela priest

लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को लेकर विवाद खड़ा होता रहा है। कई बड़ें नेता इस पर कमेंट भी कर चुके हैं।

केरल: लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को लेकर विवाद खड़ा होता रहा है। कई बड़ें नेता इस पर कमेंट भी कर चुके हैं। हाल ही में केरल में एक पादरी ने फरमान सुनाते हुए लड़कियों के जींस, टी-शर्ट पहनने को शर्मनाक बताया है। पादरी का कहना है कि जो महिलाएं या लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं उन्हें समुद्र में डूबा देना चाहिए। पादरी की यह बात एक वीडियो के द्वारा सामने आई है, यह वीडियो जैसमिन पीके नाम की लड़की ने फेसबुक पर शेयर किया था। पादरी ने कहा कि महिलाएं इस प्रकार के कपड़े सिर्फ पुरुषों को उकसाने के लिए पहनती हैं, पादरी ने कहा कि जब मैं किसी चर्च जाता हू्ं, अगर मैं अपने सामने कुछ महिलाओं को खड़ा देखता हूं तो लगता है कि चर्च से बाहर चला जांऊ।

यह वीडियो करीब 12 महीने पुराना है लेकिन फेसबुक पर शेयर होने के बाद से यह दोबारा वायरल हो रहा है। वीडियो में पादरी कह रहा है कि महिलाएं यह सब कुछ आकर्षण के लिए करती हैं, वह पवित्र जगहों पर भी जींस , टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर और फोन के साथ जाती हैं, मुझे नहीं पता कि चर्च में इन चीजों की क्या जरुरत है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल तिरुवंतपुरम गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस के स्टूडेंट्स के लिए जींस, टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी। महिलाओं के छोटे कपड़ों को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं लेकिन ये तर्क असंगत है कि छोटे कपड़ों की वजह से महिलाओं के साथ बदसलूकी होती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!